बीजापुर

प्रभावित गांवों के लिए दवाई व रसद के साथ एक और टीम रवाना
25-Sep-2022 9:35 PM
प्रभावित गांवों के लिए दवाई व रसद के साथ एक और टीम रवाना

उसपरी गांव पहुंचे विधायक कलेक्टर ने हालातों का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 25 सितंबर।
नारायणपुर व बीजापुर जिले के सरहदी गांवों में अलग-अलग बीमारियों से हुई ग्रामीणों की मौत की खबर के बाद से हरकत में आया स्वास्थ्य अमला मौतों की हकीकत जानने गये प्रभावित गांवों से अब भी वापस नहीं लौटा हैं। बल्कि जरूरी दवाइयों व रसद के साथ एक और टीम भेजी गई है।

रविवार को विधायक विक्रम मंडावी, कलेक्टर राजेन्द्र कटारा व एसपी आंजनेय वाष्र्णेय  प्रशासनिक अमले के साथ कड़ी सुरक्षा की बीच इंद्रावती नदी तट पर बसे उसपरी गांव पहुंचे। यहां विधायक और कलेक्टर ने ग्रामीणों से बात कर ग्रामीणों की स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी ली तथा हालातों को जाना। नदी पार बसे प्रभावित गांवों से आ रहे ग्रामीणों से भी बातचीत की गई। हालांकि जिन गांव में ग्रामीणों की मौत की बात सामने आ रही है। वहां भेजी गई  मेडिकल टीम तीन दिनों से वहीं हैं।

रविवार को एक और मेडिकल टीम को जरूरी दवाई व रसद के साथ भेजा गया हैं। प्रभावित गांवों में लगातार हेल्थ कैम्प लगाकर ग्रामीणों की जानकारी जुटाई जा रही हैं। प्रशासन ने पंचायत व मेडिकल टीम को मर्रामेटा, ताकिलोड, बैल व अन्य पंचायतों की ओर रवाना किया।
 मेडिकल टीम से चर्चा भी की है। वहीं बैल पंचायत के सरपंच ने बैल पंचायत से लौटकर विधायक विक्रम मंडावी व कलेक्टर राजेन्द्र कटारा को मृतकों, पीडि़तों व इलाज करा रहे ग्रामीणों की सूची सौंपी। सरपंच मोटू ने बताया कि कुछ मौतें हुई है। इधर अफसर कुछ भी जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं।

नगर सेना के नाव करा रहे पार
तीन दिनों से मेडिकल टीम, आंगनबाड़ी, मितानिन व राजस्व अमले की टीम को नगर सेना की टीम नाव से नदी पार करा रही है। इसके अलावा ग्रामीणों को भी मोटर बोर्ड के जरिये पार कराया जा रहा है। नदी के उधर पिछले चार, पांच महीने से मेडिकल कैम्प नहीं लग पाया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news