कोण्डागांव

रासेयो स्थापना दिवस पर कई आयोजन
25-Sep-2022 9:44 PM
रासेयो स्थापना दिवस पर कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव 25 सितंबर।
जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी मे 24 सितंबर को राष्ट्रीय योजना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी भूपेश्वरी ठाकुर व इस इकाई के छात्र-छात्राओं द्वारा मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
 
कार्यक्रम की अगली कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई करंजी के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रेरणा गीतों की प्रस्तुति कर कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं व शाला परिवार के सदस्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात सत्यम शिवम् सुंदरम और मधुरम समूह के बच्चों ने राष्ट्रीय योजना दिवस के उद्देश्य व उसके महत्व पर अपने विचारों को श्रोताओं के समक्ष रखा।
पूर्व माध्यमिक शाला करंजी के छात्र छात्राओं ने शिक्षिका सुधा सोम के मार्गदर्शन मे देश सेवा शीर्षक पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन कर यह संदेश दिया कि, हम पानी, बिजली बचाकर, स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश को स्वच्छ रखकर व अनेक ऐसे छोटे-छोटे कार्य कर साथ ही ऐसे कार्यों के लिए लोगो को जागरूक करके भी देश की सेवा कर सकते हैं।

संस्था की प्रभारी प्राचार्य व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई करंजी के कार्यक्रम अधिकारी भुपेश्वरी ठाकुर ने कहा कि, प्रति वर्ष 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस को मनाया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई से जुडक़र हम अनुशासन, व्यक्तित्व विकास, शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास के साथ साथ समाज को इन बातों के लिए प्रेरित कर एक नई दिशा देने के क्षेत्र में हम सबको मिलकर काम करना है।

 सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन शिविरों के माध्यम से हमें ग्रामवासियों से रूबरू होने का अवसर प्राप्त होता है। साथ इस योजना के उद्देश्यों को उन तक पहुंचकर उन्हे देशसेवा के लिए प्रेरित करने का भी कार्य करते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news