धमतरी

जिनका कोई नहीं उनका स्वर्गधाम... 18 साल में 566 अज्ञात लाशों का अंतिम संस्कार
26-Sep-2022 1:43 PM
जिनका कोई नहीं उनका स्वर्गधाम... 18 साल में 566 अज्ञात लाशों का अंतिम संस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 सितंबर।
आज से 18 साल पहले धमतरी में एक ऐसी सेवा भावी संस्था का उदय हुआ, जिसका नाम आज सब की  ज़ुबान पर है। इस संस्था का काम ऐसा है कि हर कोई इसे करने के लिए सामने भी नहीं आते, लेकिन ऐसी संस्था की जरूरत तब होती थी, जब कोई अज्ञात लाश मिले और इसका अंतिम संस्कार कराने के लिए कोई न मिले।

रविवार को पं. रामावतार मिश्रा ने विधि विधान से अज्ञात मृतकों का सामूहिक पिंडदान कराया। पूजा में संस्था के अध्यक्ष एवंत गोलछा, महासचिव अशोक पवार, उषा श्रीवास्तव, एआर थिटे, राजेन्द्र शर्मा, किशोर लिखितकर,विशाल गौरी, विनीता पवार, अर्जुन पुरी गोस्वामी,विक्रांत शर्मा,तीरथराज फुटान, योगेश बाबर, आदि उपस्थित थे।

566 लाशों को दी सद्गति
स्वर्ग धाम सेवा समिति ने अब तक 18 सालों में 566 अज्ञात लाशों का अंतिम संस्कार कर चुका है। पिछले साल संस्था ने गया में अज्ञात पितरों का वारिश बन पिंडदान किया था। संस्था के कार्यों से प्रभावित होकर लोग भी स्वमेव स्वर्गधाम से जुड़ रहे।
पिंडदान के बाद मंचीय कार्यक्रम हुआ, जिसके  मुख्य अतिथि समाजसेवी गोपाल शर्मा,अध्यक्षता डॉ प्रभात गुप्ता,अतिथि विशेष के रूप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. हीरा महावर, शल्य क्रिया विशेषज्ञ डॉ रोशन उपाध्याय उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ. रोशन उपाध्याय द्वारा पितृ श्राद्ध पर  विशेष प्रवचन दिया गया। साथ ही बसंत त्रिवेदी मानस मंडली धमतरी द्वारा भजन-कीर्तन की प्रस्तुति दी गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news