बस्तर

सडक़ हादसे में घायल युवती ने मेकाज में तोड़ा दम
26-Sep-2022 2:54 PM
सडक़ हादसे में घायल युवती ने मेकाज में तोड़ा दम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  26 सितंबर।
खेती काम करने के लिए उड़वा से आरापुर आई युवतियो से भरी ऑटो को एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने ठोकर मार दिया था, जिसके बाद सभी घायलों को मेकाज लाया गया था, वही हादसे में घायल एक युवती ने बीती रात दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी लगते ही विधायक भी अस्पताल पहुँचे, जहां घायलों से मिलने के साथ ही डॉक्टरों को इलाज में किसी भी प्रकार से कोताही ना बरतने की बात कही।
परिजनों ने बताया कि आरापुर निवासी नीलू जो अपने खेत मे काम करवाने के लिए सभी को अपने ऑटो में लेकर आया हुआ था, जहां काम खत्म होने के बाद सभी को वापस उनके घर बोगापारा उड़वा छोडऩे के लिए जा रहा था कि आरापुर के पास रविवार की शाम को ऑटो को खड़ी करके कुछ काम कर रहा था कि जगदलपुर की ओर से सीमेंट भरकर कोडेनार की ओर जा रहा था कि अचानक सामने खड़ी ऑटो को ठोकर मार दिया, इस हादसे की जानकारी के बाद 108 एम्बुलेंस व पुलिस की वाहन मौके पर आ गई, जहां सभी घायलों को पहले तोकापाल स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, वहां से खराब हालत को देखते हुए उन्हें मेकाज रेफर किया गया, मेकाज पहुँचने के बाद जहां 18 वर्षीय कुमली ने दम तोड़ दिया, वही बाकी दिनेश, राधा, महंगी, पारो, समिला, नानी, लक्ष्मी, सुकड़ी, मासों का उपचार चल रहा है, वही घटना की जानकारी लगने के बाद चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम मेकाज पहुँचे, जहां घायलों से मिलने के साथ ही स्थिति का जायजा भी लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news