दन्तेवाड़ा

सुजुकी मोटर्स ने दिया एनएमडीसी-आईटीआई भांसी के छात्रों को बेहतरीन भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर
26-Sep-2022 3:02 PM
सुजुकी मोटर्स ने दिया एनएमडीसी-आईटीआई भांसी के छात्रों को बेहतरीन भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता          
बचेली, 26 सितंबर।
एनएमडीसी, बचेली व एनएमडीसी आईटीआई  संस्थान स्थानीय युवाओं की प्रगति हेतु व योजगार उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है जिसके परिणामस्वरुप संस्थान में राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कर योग्य छात्रों को रोजगार प्रदान करने में सहयोग दे रही है।  इसी कड़ी में 24.09.2022 को एनएमडीसी आईटीआई, भांसी में सुजुकी मोटर्स द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से योग्य छात्रों व उम्मीदवारों को रोजगार के नए अवसर मिले हैं।

सुजुकी मोटर्स द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 94 छात्रों ने भाग लिया जिसमें से 43 छात्रों ने सफलता पूर्वक साक्षात्कार को पास कर रोजगार प्राप्त किया है।
इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक (सीएसआर एवं सीसी), एनएमडीसी, बचेली द्वारा सरस्वती पूजन कर की गई जिसके पश्चात संस्था के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए प्लेसमेंट ड्राइव सम्बन्धी जानकारी साझा की  तथा छात्रों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने को कहा।

ततपश्चात श्री मोहन, एच आर (सुज़ुकी मोटर्स) ने भी छात्रों को प्रेरित करते हुए अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकल कर अपने लक्ष्य की ओर बढऩे की समझाईश दी। उन्होंने कैंपस में चयन के उपरांत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराया।  
मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक (सीएसआर एवं सीसी), एनएमडीसी, बचेली ने अपने वक्तव्य में सभी छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु सफल लोगों  के विभिन्न उदाहरण दिए तथा उनकी सफलता एवं  संघर्ष की कहानियां भी बताई जिसका उद्देश्य छात्राओं में उत्साह जागृत करना था। आगे मुख्य अतिथि ने छात्रों को आशापूर्ण रहने, मेहनत करने व  अपने काम के प्रति ईमानदार रहने को कहा। उन्होंने छात्रों को बस्तर क्षेत्र से बाहर निकलकर अन्य राज्यों की कंपनियों में मिल रहे रोजगार के अवसर को एक वरदान बताते हुए संस्था द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे संसाधनों का पूरा लाभ उठाने को कहा।

सभी चयनित छात्रों को 7 महीने के कार्यकाल के उपरांत उनके प्रदर्शन के आधार पर साल भर के परिवीक्षा में रखा जायेगा और 3 साल के कार्यकाल अवधि समाप्त करने के उपरांत उन्हें स्थाई किया जाएगा। जिसके बाद सुज़ुकी कंपनी से आए टेक्नीकल एक्सपर्ट श्री प्रशांत ने कंपनी में उपयोग किए जाने वाले तकनीकों से सम्बंधित जानकारियाँ साझा कीं।

यहाँ यह उल्लेखनीय है कि एनएमडीसी, बचेली अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत विभिन्न विकासशील योजनाएं चला रही है जिसमें एनएमडीसी आईटीआई, भांसी एक अहम भूमिका निभाती है। एनएमडीसी, आईटीआई आदिवासी समुदाय के छात्र-छात्राओं को तकनिकी शिक्षा प्रदान कर उनके जीवन में महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक प्रभाव ला  रही है तथा उनको रोजगार योग बनने में भी सहयोग कर रही है। यहाँ उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से संस्था एवं छात्रों के बेहतरीन प्रदर्श को देखते हुए अनेक छात्र-छात्राओं का चयन कई प्रसिद्ध कम्पनियों में जैसे कि एनएमडीसी प्रोजेक्ट, अडानी सोलर पावर, मारुती सुजुकी मोटर्स, मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट, स्काई ऑटोमोबाइल, स्नाइडर इलेक्ट्रिक, योकोहामा टायर्स इत्यादि में होता आ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news