महासमुन्द

युवाओं को संगठित और आगे बढ़ाने किया गया है युवा मितान क्लब का गठन-अंकित
26-Sep-2022 3:19 PM
युवाओं को संगठित और आगे बढ़ाने किया गया है युवा मितान क्लब का गठन-अंकित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरायपाली, 26 सितंबर। 
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार द्वारा युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव गाँधी युवा मितान क्लब का गठन किया गया है। जिनसे ग्राम स्तर पर होने वाली समस्याओं एवं विकास में अपनी सहभागिता देकर उनको निराकृत करने का प्रयास किया जा रहा है।इसी कड़ी में कल विधानसभा स्तरीय राजीव युवा मितान क्लब स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम बैतारी स्थित जामबहलियन मंदिर के समीप रखा गया था,जहां राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गई और एक सभा भी आयोजित किए गए 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राजीव गांधी युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक अंकित बागबाहरा ने कहा कि पूरे प्रदेश में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के समन्वय स्थापित करने के लिए ग्राम स्तर से लेकर पूरे प्रदेश स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है,छग के युवाओं को अपनी मिट्टी की संस्कृति ,यहां के खेल,त्योहारों के साथ -साथ सुशासन को समझते हुए,समाज सेवा,राष्ट्र प्रेम के साथ-साथ उन्नत तकनीकों को अपनाते हुए अपने ग्राम पंचायत,अपने शहर वार्ड को आगे ले जाने ,पर्यावरण को संरक्षित करते हुए पूरे प्रदेश में युवाओं की जिसमें युवक,युवतियां जो कि 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच के की एक बड़ी टीम खड़ी की जा रही है,विधानसभा के सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में राजीव युवा मितान क्लब गठित होंगे। हम युवाओं के माध्यम से गढ़बो नवा छग के सपने को साकार करने जा रहे हैं। राजीव युवा मितान क्लब योजना के तहत  सामाजिक व रचनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन अपनी भागीदारी निभाएंगे। बहुत जल्द राजीव गांधी मितान क्लब के सदस्यों को बिजली बिल बांटने का भी काम मिलने, गोठानों का निरीक्षण,आंगनबाड़ी,स्कूलों की रंगाई-पुताई आदि कार्य की जिम्मेदारी मिलने की बात कही। उक्त अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा समन्वयक दीपक साहू (सरपंच सेमलिया), राकेश (विक्की)  बसना विधानसभा समन्वयक, सचिव संघ के जिला अध्यक्ष सुनील साहू, सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नेहरू पटेल, कुटेला सरपंच मनोज पटेल, बैतारी सरपंच वासुदेव मांझी, चट्टीगिरोला के युवा मितान क्लब के अध्यक्ष मुकेश चौधरी, उपाध्यक्ष लक्ष्मी चरण, सचिव खीरसागर चौधरी, कोषाध्यक्ष नीरज, बैतारी के अध्यक्ष संजय विशाल,उपाध्यक्ष विकास भोई, सचिव अरुण साहू, कुटेला के अध्यक्ष सूर्यकांत पटेल,उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पटेल, सचिव मनोज मलिक सहित मितान क्लब के सदस्य उपस्थित थे। वहीं प्रत्येक क्लब को रचनात्मक कार्यों के लिए हर वर्ष शासन की ओर से एक लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सपनों के अनुरूप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छग सरकार युवाओं को संगठित और उन्हें आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है।प्रत्येक ग्रुप में 40 सदस्य रहेंगे, उन्हें प्राप्त अनुदान राशि को 3 माह में विकास कार्य में लगाना है, अनुदान राशि को शत प्रतिशत विकास कार्य में लगाने में सफल हो गए तो उन्हें अगला किस्त की राशि प्राप्त होगी।

इस तरह उन्हें चार किस्तों में एक लाख के अनुदान राशि मिलेगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news