रायपुर

अवैध रूप से शराब पिलाने वाले हुक्का बार, रेस्टोरेंट,ढाबा संचालक गिरफ्तार
26-Sep-2022 3:21 PM
अवैध रूप से शराब पिलाने वाले हुक्का बार, रेस्टोरेंट,ढाबा संचालक गिरफ्तार

रायपुर, 26 सितंबर। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के दिशानिर्देश पर  थाना पुलिस और एण्टी क्राईम सायबर टीम ने शहर के होटल,रेस्टोरेंट संचालकों पर कार्यवाही की है। रविवार की रात में शहर के आसपास के होटल, ढाबा,रेस्टोरेंट की चैकिंग के दौरान चोरी छिपे हुक्का पिलाने एवं ढाबा, होटल, क्लब तथा रेस्टोरेंट में भी अवैध रूप से शराब बिक्री करने और शराब पिलाने वालों सहित बार, होटल, रेस्टारेंट, कैफे एवं क्लब को निर्धारित समयावधि में बंद न कराने वालों पर पुलिस ने 13बाटल अंग्रेजी शराब और 77बाटल बियर जप्त कर 4 को गिरफ्तार किया है।
चेकिंग के दौरान थाना तेलीबांधा इलाके में व्ही.आई.पी रोड स्थित दिया कैफे में अवैध रूप से हुक्का पिलाने के साथ हुक्का का सामान बिक्री करने वाले कैफे संचालक रवि आहुजा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रतिबंधित सिगरेट के पैकेट जप्त किया गया। रवि आहुजा के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में सिगरेट व तम्बाकू उत्पाद विमापन का प्रतिषेध व व्यापार तथा वाणिज्य उत्पाद का वितरण विनियमन कोटपा अधिनियम 2003 के तहत कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार टीम के सदस्यों द्वारा थाना माना कैम्प व्ही.आई.पी. रोड स्थित बेड रेस्टोरेंट एवं बर्न रेस्टोरेंट में चेकिंग के दौरान बेड रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाते आरोपी जितेन्द्र सागर के कब्जे से कुल 07 बॉटल अंग्रेजी शराब, 44 बॉटल बीयर,बर्न रेस्टोरेंट में अमित हापी एवं अनिल मण्डल के कब्जे से 02 बॉटल वाईन, 04 बॉटल अंग्रेजी शराब, 33 बॉटल बीयर  जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध  249/22 तथा 250/22, 109 एवं 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज किया गया।

बेड एवं बर्न रेस्टोरेंट के संचालक फरार है,

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news