कोरिया

लाखों के बने स्टेडियम हो रहे खंडहर, मैदान में गड्ढों का अंबार
26-Sep-2022 3:37 PM
लाखों के बने स्टेडियम हो रहे खंडहर, मैदान में गड्ढों का अंबार

ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व खेलमंत्री ने बनाए थे, आज तक नहीं हो पाया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, (कोरिया),  26 सितंबर।
कोरिया जिले के 30 स्थानों पर भाजपा शासन काल में पूर्व खेल मंत्री द्वारा बनवाए गये मिनी स्टेडियम जीर्ण शीर्ण हो रहे है, स्टेडियम का मैदान गड्ढों  से भरा है, तौ मैदान की बाउंड्री का हाल बेहाल है, मैदान में झाडिय़ों की भरमार है, 45 लाख की लागत से बनाए गए स्टेडियम कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गए, अब ये किसी काम के नही रहे। यही कारण है कि आज तक एक भी स्टेडियम का विधिवत शुभारंभ नहीं हो सका है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश के तत्कालीन खेल मंत्री के द्वारा कोरिया जिले में कई मिनी खेल स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी थी सभी स्वीकृत मिनी खेल स्टेडियम ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गये है जिसका उद्देश्य रहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को अपना प्रतिभा को निखारने के लिए उचित मंच प्रदान करना इसके लिए लाखों करोडों रूपये फंूक दिये गये लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हुआ सभी जगहों पर बनाये गये मिनी स्टेडियम आज खण्डहर होते जा रहा है। अब सुधार करने के लिए फिर से राशि खर्च करने की जरूरत पडेगी। लाखों खर्च कर बनाये गये स्टेडियम में किसी प्रकार की खेल गतिविधि बनने के बाद से कही पर भी नही हो पायी है और न ही इस दिशा में ध्यान ही दिया जा रहा है जिस कारण लाखों खर्च कर बनाये गये कई जगहो के मिनी स्टेडियम अब खंडहर होते जा रहे है।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम बरदिया में तत्कालीन भाजपा सरकार के कार्यकाल में तब के खेल मंत्री द्वारा मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य के लिए 45 लाख रूपये स्वीकृत किये गये थे जिसे बाद मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य शुरू हुआ और  जैसे तैसे उसका कार्य पूरा कर लिया गया।  काम पूरा होने के बाद आज तक उक्त स्थान के बनाये गये मिनी स्टेडियम में एक बार भी किसी तरह का खेल आयोजन नही हुआ है और न ही इस स्टेडियम का उपयोग हो रहा है।


स्टेडियम के मैदान में इधर उधर मुरूम बिछा दी गयी थी लेकिन रोलर चलाकर एवं पानी डालकर मुरूम को बैठाया नही गया था जिस कारण बरसात के पानी के बहाव में मैदान के बीच से कई जगहों पर मुरूम बह गया है जिसे देखकर ऐसा नही लगता कि यह केाई स्टेडियम का खेल मैदान है। वही मैदान में घास झांडियां उग आयी है। स्टेडियम के बनाये गये भवन भी देख रेख के अभाव में खण्डहर होने को है।

बडगांव में भी खंडहर हो रहा लाखों का स्टेडियम
जनपद पंचायत बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बडगॉव में भी पूर्व खेल मंत्री के कार्यकाल में लाखों रूपये का मिली खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य कराया गया वह भी आज खंडहर होते जा रहा है। यहॉ के खेल मैदान में पथरीला भूमि आज भी दिखाई दे रहा है इसके अलावा स्टेडियम मैदान में झाडियां उग आयी है।  

खेल स्टेडियम का आज तक शुभारंभ नहीं हुआ
भाजपा शासन काल के दौरान कोरिया जिले में 30 स्थानों पर लाखों करोडों खर्च कर मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य स्वीकृत होने के बाद निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया लेकिन इसके निर्माण के कई साल बाद भी  जिन जिन जगहों पर मिनी स्टेडियम बनाये गये है उनमें से एक भी मिनी स्टेडियम का शुभारंभ नही किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news