राजनांदगांव

राम का नाम ही कराएगा भवसागर से पार
26-Sep-2022 3:55 PM
राम का नाम ही कराएगा भवसागर से पार

समापन कार्यक्रमों में शामिल हुर्इं विधायक छन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितंबर।
खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में विभिन्न रामधुनी स्पर्धा कार्यक्रमों में शिरकत की। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि अंबागढ़ चौकी के ग्राम सांगली, छुरिया के ग्राम दानीटोला, चिखलाकसा एवं ग्राम लालूटोला के कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर ग्रामीणों से मुलाकात की।

कार्यक्रमों की शुरूआत विधायक श्रीमती साहू और आयोजकों ने भगवान श्रीराम के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रमों में उद्धबोधन के दौरान विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि रामधुनी की ऐसी प्रतियोगिताएं क्षेत्र में धर्म के प्रति जागरूकता की परिचायक है। भगवान श्रीराम की जीवनी कहे जाने वाले इस कार्यक्रम से हम सबको बहुत कुछ सीखने मिलता है और हम श्रीराम के जीवन के उन पहलुओं से परिचित होते हैं। जिसमें यह दिखाया गया है कि किस तरह अपने धर्म व अपने सामाजिक कर्तव्यों को पूरा करने के लिए हमें हर स्तर पर त्याग के लिए तैयार रहना चाहिए।

दानीटोला के कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि  सदा प्रचलित है कि ‘राम का नाम सदा मिश्री, सोवत जागत न बिशरी’। हम सबको भी सदैव राम के नाम का जाप व उनके दिखाए मार्ग का अनुशरण करना चाहिए और यही सब करके इस सांसारिक भव बाधा से मुक्ति का मार्ग खुल सकता है। अंबागढ़ चौकी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बसंत मंडावी, मुकेश सिन्हा, अविनाश कोमरे, सलीम खान, असवंतीनबाई,  चंदन कोरेटी,  मनोहर लाउत्रे, अनूप यादव, दिलीप मंडावी, एमआर खोब्रागढ़े, माणिकराम सिन्हा, निलापाबाई, पंकज मंडावी, देवेंद्र भैंसवारे, मनीष सेवता, असलम खान, केशव बसु, विक्की गुप्ता समेत अन्य लोग शामिल थे। इधर दानीटोला, चिखलाकसा एवं ग्राम लालटोला में कार्यक्रम के दौरान कांति भंडारी, प्रताप घावड़े, देव पन्द्रों, अनिला सलामे, हरिला चंद्रवंशी, लक्ष्मीचंद सांखला, भवभूति साहू, महेन्द साहू, जगदीश बघेल सहित अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news