धमतरी

भृत्य पद के लिए जिले के साढ़े 8 हजार ने दी पीएससी परीक्षा
26-Sep-2022 3:59 PM
भृत्य पद के लिए जिले के साढ़े 8 हजार ने दी पीएससी परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  26 सितंबर।
भृत्य पद के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें जिले के 10 हजार 302 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से कुल 8 हजार 475 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें एक हजार 827 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसके लिए जिले में कुल 28 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए थे। सफल आयोजन के लिए कलेक्टर पीएस एल्मा ने नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की थी। साथ ही गठित की गई उडऩदस्ता टीम द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों में सतत निगरानी की गई।

इन स्कूल-कॉलेज को बनाया गया था केंद्र
पीजी कॉलेज धमतरी, गल्र्स कॉलेज, गल्र्स स्कूल, डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल, नगर पालिक निगम स्कूल, सरकारी अंग्रेजी स्कूल बठेना, हायर सेकेंडरी गोकुलपुर, मेनोनाइट हिन्दी व इंग्लिश, सेंट जेवियर्स रुद्री, नूतन हिन्दी व इंग्लिश स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर आमातालाब, विद्या कुंज लोहरसी, हायर सेकेंडरी सोरम, सेंट मेरी अंबेडकर चौक, डीपीएस स्कूल सांकरा, सर्वोदय स्कूल हटकेशर, अंजुमन स्कूल आमापारा, विद्याकुंज मेमोरियल स्कूल हटकेशर, ओरेकल पब्लिक स्कूल, टैलेंट पब्लिक स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल सोरिद भाट, सरस्वती ज्ञान मंदिर आमातालाब व बठेना स्कूल शामिल हैं।

इस तरह के पूछे गए सवाल
पीएससी ने भृत्य बनने के लिए आए परीक्षार्थियों से अंग्रेजी, गणित सहित सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ी भाषा में खटिया उसलना, टेटका, ईड़हर, लऊहा, अम्मट के अर्थ बताने के रोचक प्रश्न पूछे गए थे। कई परीक्षार्थियों को इन प्रश्नों का मतलब ही समझ नहीं आया, ज्यादातर परीक्षार्थी सवालों में उलझे रहे।

भृत्य बने संभवत: पहली बार ऐसी स्थिति सामने आई, जब परीक्षा में 12वीं पास ही नहीं, बल्कि स्नातक, स्नातकोत्तर, इंजीनियरिंग और उच्च शिक्षा के परीक्षार्थी भी शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news