जशपुर

अवैध कटाई : ग्रामीणों की बात अफसर नहीं सुने, विधायक के पास पहुंचा मामला, 8 किमी बाइक चलाकर देखने पहुंचे
26-Sep-2022 4:49 PM
अवैध कटाई : ग्रामीणों की बात अफसर नहीं सुने, विधायक के पास पहुंचा मामला, 8 किमी  बाइक चलाकर देखने पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर,  26 सितंबर।
जिले के वनक्षेत्र अंधाधुंध वनों की अवैध कटाई से तंग ग्रामीणों ने वन अफसरों से शिकायत की, कार्रवाई नहीं होने पर विधायक के पास फिर शिकायत की, तो मामले की सच्चाई जानने ग्रामीणों के साथ बाईक से विधायक मौके पर पहुंचे, और विभागीय अधिकारियों को तत्काल आकर जंगल कटाई की जांच करने के निर्देश दिए और फटकार भी लगाई

 कुनकुरी वनपरिक्षेत्र के गड़ाकट्टा लोटापानी जंगल में अवैध कटाई की शिकायत विधायक यूडी मिंज को लगातार मिल रही थी । ग्रामीणों ने इससे पहले वन विभाग को जंगल कटाई की कई बार सूचना दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद लोटपनी में भूमिपूजन के लिए गए विधायक के पास ग्रामीणों ने फिर शिकायत की तो ग्रामीणों के साथ विधायक मोटरसाइकिल पर सवार होकर 8 किमी अंदर जंगल में हो रही अवैध कटाई वाले स्थान पर पहुंचे ।
वहाँ की कटाई देख विधायक मायूस हो गए, जिसके बाद विभागीय अधिकारियों को तत्काल आकर जंगल कटाई की जांच करने के निर्देश दिए और फटकार भी लगाई ।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जंगल में वन पट्टा के लिये भू अधिग्रहण करने की फिराक में जंगल की कटाई हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में कुनकुरी क्षेत्र के ग्रामीण भी काटने आते हैं सुबह शाम जंगल से लकड़ी काट कर बेचने वालों की लाइन लग जाती है । मुख्य मार्ग से लगभग 300 मीटर अंदर से जंगल की कटाई जारी है अभी तक साल के छोट-बड़े लगभग 500 से ज्यादा पेड़ काट कर मैदान में तब्दील किया जा चुका है।

कुनकुरी विधायक व संसदीय सचिव यूडी मिंज का कहना है कि वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है रोकने के लिये ग्रामीणों को एक्टिव किया गया है। डीएफओ से बात हुई है और तत्काल कार्रवाई के  निर्देश दिए हैं लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई भी करेंगे।   
   

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news