रायगढ़

अभाविप ने काली पट्टी लगाकर निकाली मौन रैली
26-Sep-2022 7:50 PM
अभाविप ने काली पट्टी लगाकर निकाली मौन रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 सितंबर। अभाविप नेता पर सरेआम हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में शनिवार शाम शहर कर चक्रधर नगर चौक से एबीवीपी समर्थकों ने मुंह में काली पट्टी बांधते हुए मौन रैली निकाली। केजी कॉलेज में एडमिशन को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच छिड़ा विवाद अब सडक तक जा पहुंची है।

अभाविप के नगर महामंत्री मनोज अग्रवाल और शाश्वत पंडा पर बोईरदादर रोड में हमले के बाद पुलिस ने एजाज खान, आरिफ अहमद सिद्दीकी और फाहद अली समेत अन्य युवकों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम किया, मगर उनकी गिरफ्तारी नहीं होने से अभाविप का प्रदर्शन जारी है। यही वजह रही कि एबीवीपी ने मौन जुलूस निकालते हुए लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। शनिवार देर शाम शहर के चक्रधर नगर चैक में अभाविप के प्रदेश सह संगठक महेश साकेत और जिला संयोजक यमन दास के नेतृत्व में संगठन से जुड़े छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार सभी ने अपने मुंह में काली पट्टी बांधी और हाथों में तख्ते लेकर रैली में शामिल होने लगे।

एबीवीपी का यह मौन जुलूस चक्रधर नगर चौक से हेमू कालाणी चैक, शहीद चैक, गोपी टॉकीज रोड, रामनिवास टॉकीज चैक होते हुए पुराना शनि मंदिर मार्ग, सुभाष चैक और श्याम टॉकीज चैक पहुंचा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने जुलूस का समापन किया।

एबीवीपी की इस मौन रैली में रोशन महंत, तरुण कुमार, लक्ष्मीनारायण चैहान, रुद्र आचार्य, सुयश सराफ, नितेश मेहता, सुशांत पटनायक, प्रिया गुप्ता, संजना श्रीवास, अमृता यादव, मिताली अग्रवाल, पूर्णिमा सिदार और कोमल केशरवानी सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news