महासमुन्द

कनकेबा हाईस्कूल में फिर चोरों ने ताला तोड़ा, सामान पार
27-Sep-2022 2:49 PM
कनकेबा हाईस्कूल में फिर चोरों ने ताला तोड़ा, सामान पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरायपाली, 27 सितंबर।
गांव से बाहर सूनसान इलाके में स्थित ग्राम कनकेबा के हाई स्कूल में फिर चोरों ने धावा बोल दिया है और तीसरी बार कनकेबा स्कूल में ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने हजारों के सामानों कि चोरी की है,स्कूल का सामान चोरों के निशाने पर है, स्कूल के संबंध में गहरा जानकारी रखने वाले के द्वारा की घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है, प्रभारी प्राचार्य की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया है।

थाना से मिली जानकारी अनुसार शासकीय हाई स्कूल कनकेबा के प्रभारी प्रिंसिपल खीरसागर पटेल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि विगत 25 सितम्बर की दरम्यानी रात किसी अज्ञात चोर के द्वारा स्कूल के मुख्य द्वार का ताला व विभिन्न कमरों के दरवाजा तोडक़र विद्यार्थियों के उपयोग व स्कूल उपयोग किए जाने वाले कई जरूरी सामान को चोरी कर लिया है, प्राचार्य ने बताया कि शनिवार 24 सितंबर को शिक्षक गण स्कूल समय पश्चात स्कूल बंद कर घर चले गए,सोमवार 26 सितंबर को जब स्कूल पहुंचे तो देखे की मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था और अंदर की कई सामान गायब थे,पूरा कमरा तहस-नहस हो रखा था,और स्कूल में रखें एक लैपटॉप,एक इंडक्शन, एक गैस सिलेंडर, एंपलीफायर250 ,सीपीयू, मॉनिटर, होम थिएटर बॉक्स 4 नग, पंखा नव नग, प्रोजेक्टर स्पीकर दो नग, संबल एक , गिलास 8,घंटी एक, बायोमेट्रिक मशीन एक,चाबी का गुच्छा अनुमानित सामानों की कीमत लगभग 65000 के किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया था।

पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि उनके स्कूल में तीसरी बार चोरी हुई है इसके पूर्व 6 जून को बोर मोटर पंप,प्रोजेक्टर की चोरी हुई थी,उसके पहले भी चोरी हुई है, किसी जानकार व्यक्ति के द्वारा ही चोरी की गई है,क्योंकि तीन कमरों के ताले ही नहीं टूटे हैं और जहां सामान रखे हुए थे, वहीं के ताले टूटे हुए हैं और सामान गायब है।

ज्ञात हो कि कनकेबा स्कूल पहला स्कूल नहीं है, जहां चोरों ने धावा बोला है, इसके पहले  तोरेसिहा स्कूल, चारभांठा स्कूल, अन्य स्कूलों में चोरी की घटना सामने आ चुकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news