राजनांदगांव

सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन
27-Sep-2022 3:37 PM
सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन

100 पैथोलॉजिस्ट एवं सलाहकार चिकित्सक हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर।
भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में शरीर में मौजूद तरल पदार्थों में विभिन्न प्रकार की बीमारियों में होने वाले परिवर्तन एवं जांच द्वारा सटीक इलाज में भूमिका के संबंध में राष्ट्रीय स्तर की सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य एवं राज्य के बाहर से विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए। जिसमें प्रमुख रूप से डॉ. असित्वा मंडल (कोलकता), डॉ. सुप्रिता नायक (नागपुर) उपस्थित हुए। साथ ही छत्तीसगढ़ से अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव डॉ. रेणुका गहिने, डॉ. राकेश गुप्ता, एम्स रायपुर एवं डॉ. एफएम पटेल, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. कृतिका ज्ञानी, डॉ. प्रिया साहू, डॉ. रूबी साहू ने भी अपने अनुभव साझा किए। डॉ. जेसी गुप्ता (सेवानिवृत्त अधिष्ठाता एनएससीवी जबलपुर तथा एसएस मेडिकल कॉलेज रीवा) को सम्मानित किया गया। आयोजित सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से लगभग 100 पैथोलॉजिस्ट एवं सलाहकार चिकित्सक सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news