बालोद

ईयर फोन लगाए युवक की ट्रेन से कटकर मौत टास्क सिस्टम गेम से रहें दूर-एसपी
27-Sep-2022 5:04 PM
ईयर फोन लगाए युवक की ट्रेन से कटकर मौत टास्क सिस्टम गेम से रहें दूर-एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 27 सितंबर।
बालोद जिले में युवक ट्रेन की पटरी पर बैठकर कान में ईयर फोन लगाकर फ्री फायर खेल रहा था, तभी ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई।
गुंडरदेही थाना क्षेत्र के रंगकठेरा गांव का एक युवक कल सुबह शौच के लिए निकला था जो कान में इयरफोन लगा फ्री फायर गेम खेल रहा था और पटरी पर बैठा हुआ था जो सुबह दल्ली राजहरा से दुर्ग जाने वाली ट्रेन के चपेट में आ गया, जिससे युवक की मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम योगेंद्र जोशी (18 वर्ष) है जो कक्षा 12वीं में पढ़ाई करता था। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। गांव के लोगों ने गुंडरदेही पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पूरे घटनाक्रम को लेकर बालोद जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि ऐसे ऑनलाइन गेम में टॉस्क रहता है जिसे पूरा करने के चक्कर में बच्चे साइकोलॉजिकल रूप से गेम से जुड़े रहते हैं, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं हो सकती है। उन्होंने पेरेंट्स से अपील किया कि बच्चों को ऑनलाइन गेमिंग की लत से दूर करने के लिए आउटडोर गेम में ज्यादा फोकस करें।

चोरी के मामले भी आए सामने
फ्री फायर गेम को लेकर चोरी जैसी घटनाएं भी सामने आ रही है क्योंकि आईडी और लेवल बढ़ाने के चक्कर में इसमें रिचार्ज करना पड़ता है जिसके कारण बच्चे अपने घरों से ही चोरी करने को आमादा हो जाते हैं पेरेंट्स को ऐसे ऑनलाइन गेम को लेकर ध्यान देना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news