सरगुजा

घरों में चोरी करने वाला आरोपी पकड़ाया
27-Sep-2022 5:29 PM
घरों में चोरी करने वाला आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 27 सितंबर।
चोरी के दो प्रकरणों में कुसमी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर सोमवार को जेल दाखिल कर दिया हैं। क्षेत्र में चोरी की घटनाए लगातार होते रहती हैं. इस पर अंकुश लगाने बलरामपुर जिला के कुसमी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रितेश चौधरी व थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा की टीम दबिश देकर अपराध नियंत्रण करने में जुटी हुई हैं।

पुलिस के अनुसार विगत दिनों कुसमी थाना में प्रार्थी आशीष मिंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घर से टीव्ही, लैपटॉप सहित 71 हजार रुपए की कुल संपत्ति चोरी हो गई है। इसके अलावा दूसरे प्रार्थी बुधन राम जो कि कुसमी में सेवानिवृत्त शिक्षक हैं, जिनके घर से 1 नग मोबाइल व नगदी एक लाख बीस हजार रुपये, कुल संपत्ति एक लाख इक्कीस हजार रुपये चोरी हुई थी।

पुलिस टीम के द्वारा सरहदी क्षेत्रों में लगातार गश्त कर पतासाजी कर रही थ।  शहर में सघन पेट्रोलिंग के दौरान संदीप व्यक्ति शाकिर अंसारी उर्फ छोटू अंसारी (19) कुसमी के बारे में पता चला कि उक्त व्यक्ति थाना कुसमी में पूर्व में भी चोरी का आरोपी रहा है जो अभी जमानत पर है एवं रात को संदिग्ध रूप से घूमता फिरता रहता है जिसे हिरासत में लेकर एसडीओपी रितेश चौधरी सहित उक्त टीम के सदस्यों के द्वारा सघन पूछताछ करने पर आरोपी ने कबूल किया कि 11 मार्च 2022 के दरमियानी रात बुधन राम का घर जो खाली सूनसान पड़ा था वहां से अकेले घुसकर अलमारी का ताला तोडक़र नगद एक लाख बिस हजार रुपये एवं मोबाइल का फोन चोरी किया है।

उक्त पैसे को अंबिकापुर सहित अन्य स्थानों में जाकर पैसे को खर्च करना कबूल किया एवं मोबाइल को कोलकाता जाते समय रास्ते में फेंक देना बताया। उक्त घटना के तीन चार महीने के बाद वापस कुसमी आकर विगत दिनों 23 सितंबर की दरमियानी रात तहसील कार्यालय के पीछे कर्मचारियों के शासकीय क्वार्टर में अकेले सेंधमारी कर दो एलईडी टीवी, एक लैपटॉप, एक एडेप्टर चार्जर, एक कीबोर्ड  एवं एक रिसीवर कुल कीमती इकहत्तर हजार का सामान चोरी करके अपने घर के अंदर छुपा कर रखा था. और उसे बेचने के फिराक में था. जो उक्त टीम के सदस्यों के द्वारा आरोपी की निशानदेही पर उक्त संपत्ति बरामद कर लिया गया।

चोरी के उक्त दोनों प्रकरणों के आरोपी शाकिर अंसारी उर्फ छोटू अंसारी निवासी कुसमी को 26 सितंबर दिन सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया, जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news