बीजापुर

रिश्वत की पहली कि़श्त लेते पकड़ाया सब इंजीनियर
27-Sep-2022 5:31 PM
रिश्वत की पहली कि़श्त लेते पकड़ाया सब इंजीनियर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर / जगदलपुर, 27 सितंबर।
बीजापुर जिले के नगर पंचायत भैरमगढ़ के सब इंजीनियर ने बिल को पास करने के एवज में लाखों रुपये की मांग की थी, इसकी शिकायत ठेकेदार ने एंटी करप्शन ब्यूरो जगदलपुर से की, जहाँ आज पहली किश्त देते ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एंटी करप्शन ब्यूरो के अफसरों ने बताया कि मंगलवार को अवैध पैसे की मांग करने वाले मुकेश कुमार साव सब इंजीनियर, नगर पंचायत भैरमगढ़, जिला- बीजापुर को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
 
साव ने प्रार्थी को ठेके में मिले कार्यों के बिल का भुगतान करने के एवज में 1,30,000 रूपये रिश्वत की मांग की थी। दोनों के बीच रुपये किश्त में देने की सहमति भी बनी। आज पहली किश्त 50,000/- रूपये लेते मुकेश कुमार साव सब इंजीनियर नगर पंचायत भैरमगढ़, जिला- बीजापुर को उसके कार्यालय मे रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर उनके विरूद्ध कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news