रायपुर

अब पकड़ाए तो त्योहार जेल में
27-Sep-2022 6:27 PM
अब पकड़ाए तो त्योहार जेल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 सितंबर। त्योहारी दिनों में अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर क्राईम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग  (सीपीपी) सहित रायपुर पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। इस दौरान पकड़े गए संदिग्ध व्यक्ति और पुराने बदमाशों को दशहरा, दीपावली दोनों जेल में ही मनाना पड़ेगा । सोमवार को पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।इसी सिलसिले में क्राईम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग (सीपीपी) में ड्यूटीरत् पुलिस कर्मियों ने  13 संदिग्ध व्यक्तियों को पकडऩे के साथ ही 02 व्यक्तियों को  चाकू लेकर घूमते तथा 01 वाहन चोर को पकड़ा। जिस पर 13 संदिग्ध आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत, तीन आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढिय़ारी व थाना आजाद चौक में आम्र्स एक्ट के तहत तथा वाहन चोर के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती में  कार्यवाही की जा रही है, इसके साथ ही थाना टिकरापारा के  धारा 327 भा द वि के एक  वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया।

नवरात्रि पर्व के मद्देनजर सहित अपराधों की रोकथाम तथा सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए पुलिस अपने - अपने थाना क्षेत्रों, निर्धारित पेट्रोलिंग, बीट क्षेत्रों  में पेट्रोलिंग कर रही है। इनमें दुर्गा पंडाल, भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक/सूनसान स्थान सहित गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार/घातक चाकू रखकर घुमने वालों एवं आम स्थानों पर शराब पीने, पीने के लिए जगह  उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक - चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों की प चेकिंग की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news