बलौदा बाजार

10 वर्षीय जिला विकास नए आयाम छूने आतुर
27-Sep-2022 7:03 PM
10 वर्षीय जिला विकास नए आयाम छूने आतुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा बाजार, 27 सितंबर। जिला निर्माण को करीब 10 वर्ष हो चुका है शासन प्रशासन द्वारा इन वर्षों में जिला मुख्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर पर पर्याप्त कार्य करने के साथ ही बलौदा बाजार रायपुर कसडोल भाटापारा मार्ग का निर्माण कर आम जनों की सुविधा में वृद्धि भी की गई है वर्तमान में वाया लटुवा बिलासपुर मार्ग निर्माण भी जारी है परंतु जिला में शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक कार्य किए जाने की आवश्यकता है ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में और वृद्धि हो सके इसके अलावा नगर के बीचों बीच स्थित बस स्टैंड की वजह से कई बार यातायात में व्यवधान उत्पन्न होता है। जिला के समक्ष अधिकारियों जनप्रतिनिधियों द्वारा यदि संयुक्त पहल की जाए तो प्राकृतिक संसाधनों व अधिक इकाइयों की बहुतायत वाले इन जिला को और अधिक सुव्यवस्थित किया जा सकेगा।

गौरतलब है कि शासन द्वारा जिला में शिक्षा की बेहतरी हेतु विभिन्न विद्यालयों महाविद्यालयों की स्थापना के अलावा लाइवलीहुड कॉलेज बलौदा बाजार भाटापारा में पॉलिटेक्निक कॉलेज भाटापारा में कृषि महाविद्यालय सकरी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के अलावा लवन नगर में जवाहर नेहरू विद्यालय प्रारंभ किया गया है। इसके बावजूद जिला के प्राथमिक व उच्च शिक्षा के गुणवत्ता सुधार हेतु और भी प्रयत्न किए जाने की आवश्यकता है।

जिला मुख्यालय निर्माण सीमेंट संयंत्रों की स्थापना के बाद से मुख्यालय की आबादी 40 42 हो चुकी है परंतु आज भी यही व्यवस्थित एवं हाईटेक बस स्टैंड का निर्माण नहीं हो पाया है आज भी मुख्य मार्ग के किनारे छोटे से हिस्से में बस स्टैंड का संचालन हो रहा है यहां रायपुर जगदलपुर महासमुंद रायगढ़ कोरबा सारंगढ़ बिलासपुर सरसीवा आदि स्थानों के लिए प्रतिदिन 100 से अधिक यात्री बसो का आवागमन होता है इन बसों की वजह से बस स्टैंड के सामने मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन कई बार मार्ग अवरुद्ध हो जाता है इसके चलते शहर से बाहर हाईटेक बस स्टैंड निर्माण आवश्यक हो गया है

इस जिला में शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना हेतु पर्याप्त भूमि भी उपलब्ध है परंतु जिला केंद्रीय विद्यालय जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान डाइट शिक्षा महाविद्यालय क्च.श्वस्र कॉलेज की सुविधा से वंचित है यद्यपि केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ करने हेतु पहल भी की जा रही है परंतु इस हेतु अब तक प्रशासन पर्याप्त भूमि उपलब्ध नहीं कराया पाया है इन संस्थाओं के ना होने के चलते क्षेत्र के विद्यार्थियों को दाखिले अथवा अध्ययन हेतु रायपुर बिलासपुर अथवा अन्य समीप के जिले में जाना पड़ता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news