रायगढ़

65 आदर्श शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान
27-Sep-2022 7:10 PM
65 आदर्श शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 27 सितंबर। 25 रविवार छग चौहान सेना के द्वारा आज पान पानी पालागी के नगरी सारंगढ़ में पहली बार आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमे जिले के हर एक ब्लॉक के 65 आदर्श शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सारंगढ़ थाना प्रभारी विजय पैकरा व मुख्य अतिथि सारंगढ़ बीआरसी शोभाराम पटेल तथा चौहान सेना के प्रदेश अध्यक्ष चातुरी डिग्री लालनंद,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उदय लाल चौहान, प्रदेश सचिव रूपलाल नंद, प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश चौहान,ब्लॉक अध्यक्ष बसना केंवरा बाई चौहान,चौहान सेना नायक चमन चौहान, जिला कार्यकरी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चौहान,ब्लॉक अध्यक्ष  पुरुषोत्तम चौहान, छत्तीसगढ़ चौहान सेना नायक,दीपक चौहान डभरा,पत्रकार सुधीर चौहान मीडिया प्रभारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ चौहान सेना प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती चातुरी डिग्रीलाल नंद ने कहा कि पहले भी हमने महासमुंद जिले के सरायपाली में भी 110 शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया था।

 इसी तारतम्य में आज नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सारंगढ़ के केशरवानी भवन में आज पूरे जिले भर के 65 शिक्षक शिक्षिकाओं को विकासखंड शिक्षाधिकारी द्वारा चिहांकित कर उन्हे प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मान किए है।

सम्मान पाने वाले शिक्षक  लोकेशवर पटेल, श्रीमती जानकी साव, गजेंद्र चौहान , नरेश कुमार चौहान , बिंदेश्वरी महेश , बसंती भगत , कामिनी डनसेना, रामेश्वर प्रसाद जांगड़े, नवधालाल चौहान, दुर्गेश कुमार साहू, ऊषा पटेल, अक्क्ति बरेठ, मीणा प्रभा त्रिपाठी,भागवत प्रसाद साहू , दिनेश कुमार चौहान , त्रिलोचन नायक, लिंगराज पटेल, अमन स्वर्णकार, डोलनारायण पटेल, अंजू तिवारी ,महेंद्र पटेल , हसवंत जांगड़े, अमर साय खलखो , मोहनलाल जांगड़े, बलवंत सिंह राठिया , कन्हैया साहू, नरसिंह श्रीवास ,सत्येंद्र कुमार बसंत ,हीरालाल कर्ष, कार्तिकेशवर चौहान , कमलेश साहू , तानसेन वर्मा , लोकनाथ मानिकपुरी , चुनेद्र कुमार लहरे , सत्या ईजारदार ,रमाशंकर ,रोहित पटेल , नीलामबर प्रसाद पांडे , उमाशंकर अनंत, दीपक तिवारी , शिवप्रसाद चौहान , कांति जयसवाल , प्रियंका गोस्वामी , मोहन पटेल ,रेखा यादव , सुखमती चौहान , ध्रुव कुमार महंत , कौशल्या राठिया , नारद प्रसाद राठिया , डालीमा सिदार, कमला श्याम , केशरी जगत, अमिता निराला, संजीता मिंज, बसंती लहरे, श्रवण उरांव, विजय सीदार, श्रद्धा कश्यप , शरद कुमार सिदार, सीमा चौहान , गीता देवांगन, सरोजनी साहू, सहसराम साहू, दीपक कुमार चौहान आदि गुरुजनों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news