महासमुन्द

37 बड़े बकायेदारों की बिजली काटी
27-Sep-2022 7:11 PM
37 बड़े बकायेदारों की बिजली काटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरायपाली, 27 सितंबर। बिजली विभाग द्वारा बड़े बकायेदारों पर की जा रही कार्यवाही के सातवेंं दिन भंवरपुर सबडिवीजन क्षेत्र में पहुंची,जहां 50 हजार रुपये से अधिक बिजली बिल बकायेदारों के 37 कनेक्शन काटे गये है।

विद्युत विभाग के डीई आरके अरोरा ने बताया कि प्रत्येक दिवस अलग-अलग टीम अलग-अलग क्षेत्रों में बड़े बकायेदारों के  यहां दबिश दे रही है,आज संयुक्त अभियान के तहत भंवरपुर क्षेत्र के बड़े बकायादारों के कटे कनेक्शन वसूली व बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई करने विभाग कि आठ टीमें पहुंची थी,37 बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई,जिन पर 13 लाख रुपए की राशि बकाया है।उन्हे समझाइश दी गई है अगर बिना बिजली बिल का भुगतान किए दोबारा विद्युत कनेक्शन जोड़े पाए जाने पर विद्युत अधिनियम की धारा 138 व 135 के तहत कार्यवाही किए जाने की बात कही गई है। आज के वसूली अभियान में  24 उपभोक्ताओं द्वारा कनेक्शन काटे जाने के डर से 1.8 लाख रु.का भुगतान किया गया।वहीं 10 उपभोक्ताओं जिनकी लाइनें पूर्व से कटी हुई थी तथा उन्हें स्थाई विच्छेदन की नोटिस दी जा चुकी थी,ऐसे बकायादारों के विद्युत कनेक्शन स्थाई रूप से विच्छेदित कर दिए गए।इनपर 7.2 लाख रु.बकाया थे। सतर्कता की टीमों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।

चोरी कर जला रहे थे बिजली, पकड़ाये

इधर शहर में कटे कनेक्शन की सघन जांच प्रारंभ कर दी गए हैं और आज सतर्कता विभाग की टीमों द्वारा नगर में संयुक्त अभियान के तहत कटे कनेक्शनों की जांच की गई। जांच में 3 बकायेदारों  जिसमें वशिष्ठ दास पिता रहतू दास 52119 रुपए,श्याम लाल पटेल पिता पद्मन 51108रु,घांसीराम चौहान पिता जोडिय़ा (बिजली बिल बकाया 54156 रुपए) द्वारा अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करते पाया गया, जिनका कनेक्शन बकाया राशि अधिक होने के कारण काटा गया था।इनके खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 138 व 135 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी,जिसका पंचनामा रिपोर्ट भी तैयार किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news