सरगुजा

मैनपाट पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी का मंदिर किया ध्वस्त, हंगामा
27-Sep-2022 7:18 PM
 मैनपाट पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी का मंदिर किया ध्वस्त, हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 सितंबर।
मैनपाट के बरिमा स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी के मंदिर को मंगलवार की दोपहर जेसीबी लगाकर पुलिस अधिकारियों द्वारा ध्वस्त कर दिए जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। इसकी जानकारी मिलते ही सभी एकजुट होकर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे और नारेबाजी कर विरोध जताया। स्थानीय लोगों ने एक लिखित शिकायत पर आईजी के नाम सौंपकर ऐसा कृत्य करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि 2 वर्ष पूर्व सरगुजा के तत्कालीन आईजी रतनलाल डांगी द्वारा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मैनपाट में भारत माता के मंदिर का उद्घाटन किया गया था, वहीं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हर संस्था में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति या फोटो लगाए जाने के निर्देश के बाद यहां छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति भी स्थापित की गई थी।

मंगलवार की दोपहर करीब 12.30 बजे यहां पदस्थ पुलिस अधिकारियों द्वारा दोनों मंदिर को जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया गया। इसकी जानकारी लगते ही स्थानीय नागरिकों व हिंदू संगठन के लोगों ने विरोध शुरु कर दिया। उन्होंने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के बाहर सडक़ पर बैठकर नारेबाजी की और मंदिरों को तोडऩे वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इधर पुलिस अधिकारियों द्वारा यह बात कही जा रही है कि वे दूसरी जगह मंदिर बनवाएंगे। स्थानीय नागरिकों ने एक शिकायत पत्र आईजी के नाम सौंपकर दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा ने की कार्रवाई की मांग
मैनपाट पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में स्थित भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के लोकप्रिय मंदिर को पीपीएस अधिकारियों द्वारा तोड़े जाने के विरोध में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की।

भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने आई जी सरगुजा से चर्चा करते हुए इस घटना पर चिंता व्यक्त किया तथा दोषी पुलिस अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की। भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि इस घटना से देशवासियों तथा देशभक्तों को गहरी पीड़ा पहुंची है, पीटीएस के दोषी अधिकारी एवं कर्मचारियों पर देशद्रोह की धारा के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।

इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव, पूर्व ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज, भाजपा कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया, भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता एवं देवनाथ सिंह पैकरा, संतोष दास, रूपेश दुबे एवं सर्वेश तिवारी प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news