कोण्डागांव

कोंडागांव से दंतेवाड़ा 170 किमी की पदयात्रा का दूसरा दिन
27-Sep-2022 9:15 PM
कोंडागांव से दंतेवाड़ा 170 किमी की पदयात्रा का दूसरा दिन

मां दंतेश्वरी का दर्शन करने पैदल निकले कांग्रेस अध्यक्ष मरकाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 सितंबर।
पीसीसी अध्यक्ष सह विधायक मोहन मरकाम कोण्डागांव से दंतेश्वरी मांई के धाम दंतेवाड़ा तक देश व प्रदेशवासियों की खुशहाली उन्नति समृद्धि की मनोकामना लेकर पदयात्रा के लिए 26 सितंबर से निकले हैं, जिनका पहले दिन का रात्रि पड़ाव बस्तर था। जहां से दूसरे दिन की यात्रा की शुरुआत सुबह 4.25 बजे हुई।

जगदलपुर पहुंच सभी श्रद्धालुओं सहित मोहन मरकाम ने माई दंतेश्वरी देवी का दर्शन किया। जगदलपुर मे अपने नेता मोहन मरकाम के स्वागत में जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, शहर महापौर सफीरा साहू अध्यक्ष कविता साहू, राजीव शर्मा के नेतृत्व में शहरवासियों ने आत्मीय स्वागत किया।

पंडरीपानी पहुंचने पर जनपद अध्यक्ष अनीता पोयाम के नेतृत्व मे समस्त क्षेत्रीय नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य जगदलपुर से पदयात्री बन साथ चले तो अनीता पोयाम भी पंडरीपानी से पीसीसी अध्यक्ष के साथ चल श्रद्धालुओं का हौसला बढ़ाया।

बस्तर जिला पहुंचते ही भानपुरी से ही बस्तर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण बलराम मौर्य मोहन मरकाम के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। पदयात्रा के दौरान जहा जहा विश्राम होता है, चाय नाश्ते व भोजन की व्यवस्था होती है। स्वयं श्रमदान कर साफ सफाई में लग जाते है और उनके साथ मे चल रहे श्रदालू भी उनके साथ इस कार्य मे उनका पूर्ण सहयोग कर रहे है, ताकि उन स्थलों पे गन्दगी ना फैले और वह स्थल सुंदर और साफ रहे पदयात्रा मे मोहन मरकाम के साथ प्रदेश कांग्रेस महामंत्री वासुदेव यादव, कोण्डागांव जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमूकलाल दिवान, रितेश पटेल, सकुर खान, नंदू दिवान, सर्वेश सेठिया, रंजीत गोटा, हीरा नेताम, युवराज चोपड़ा, जाहिद हुसैन, अनुराग महतो, संदीप दास, मनोज यादव, नीलम कश्यप, माही श्रीवास्तव, अफरोज बेगम, लक्ष्मी कश्यप, हर्षल पांडे, सुनील बघेल, शिव शंकर बघेल, हेम कुमार बघेल, विक्की राव, विजय धुव, समेल नाग, राजू बघेल, मोनू दिवान, सत्या दिवान, प्रेम साहू, रिहान निशाद सहित अन्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news