धमतरी

घरेलू विवाद, पत्नी की गला दबाकर की हत्या, भेजा जेल
28-Sep-2022 12:36 PM
घरेलू विवाद, पत्नी की गला दबाकर की हत्या, भेजा जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 सितंबर।
घरेलू बातों को लेकर हुए विवाद के बाद पति ने पत्नी से मारपीट की। इसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया। धारा 302 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा है। यह मामला अर्जुनी थानांतर्गत जंवरगांव का है।

पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात जंवरगांव निवासी इंद्राणी साहू (36) का अपने पति भूपेन्द्र साहू (40) के साथ घरेलू बातों को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद दोनों में बढ़ गई, जिसके बाद भूपेन्द्र ने कमरे को बंद कर दिया। इन्द्राणी की पिटाई शुरू कर दी। बच्चों की चीख पुकार के बाद अन्य परिजन भी दौड़े। किसी तरह कमरे का दरवाजा खोलकर महिला को 108 एम्बुलेंस में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां जांच के बाद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मारपीट में उसके चेहरे, गले आदि में काला निशान पड़ गए, जिससे प्रथम दृष्टया में इसे गला दबाकर हत्या करना माना जा रहा हैं।
पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा

मृतका इन्द्राणी बाई के पिता टीकाराम साहू (गागरा) ने बताया कि उन्हें रात करीब 11.45 बजे उनके नाती ने फोन कर बताया कि पिता मां को कमरे में बंद कर दिया है, जल्दी से आओ। फिर थोड़ी देर बाद फोन आया कि मां को जिला अस्पताल ला रहे हैं। जब वह जिला अस्पताल पहुंचे तो उनकी बेटी की मौत हो गई थी।
टीआई गगन वाजपेई ने बताया कि मृतका के पति भूपेंद्र साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने गला दबाकर हत्या करना स्वीकारा। आरोपी को जेल भेजा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news