धमतरी

अब भारी गाडिय़ों को कोलियारी सडक़ पर घुसने नहीं देंगे...
28-Sep-2022 3:01 PM
अब भारी गाडिय़ों को कोलियारी सडक़ पर घुसने नहीं देंगे...

18 गांव के ग्रामीणों ने बनाई सडक़ संघर्ष समिति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 सितंबर। 
कोलयारी-खरेंगा सडक़ बेहद खराब हालत में है। इस कारण लोगों ने अब आंदोलन करने का फैसला किया है। करीब 18 गांव के लोगों ने मिलकर सडक़ सुरक्षा समिति बनाई है। भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए आंदोलन शुरू कर दिया है। मंगलवार रात से ही गांव के लोग सडक़ पर पहरा दे रहे हैं। एसपी को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया है।

कोलियारी से लेकर जोरातराई, सेलदीप और छपरा तक सडक़ की हालत बेहद खराब हो गई है। सडक़ के निर्माण के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों द्वारा समय-समय पर प्रशासन को जानकारी दी गई। लगातार 20 साल से सडक़ चौड़ीकरण की मांग करते आ रहे हैं। शासन द्वारा अब तक केवल आश्वासन ही मिलता रहा। अब सडक़ की हालत बेहद खराब हो गई है। क्षेत्र से रेत निकलने के कारण लगातार भारी वाहनों के चलने से सडक़ की हालत दिन-ब-दिन और खराब होती जा रही है। इस सडक़ से महाराष्ट्र तक के वाहन आते जाते हैं। आम लोगों को चलना मुश्किल हो गया है।

धमतरी में आकर देंगे धरना
अब तक प्रशासन द्वारा सडक़ चौड़ीकरण और जरूरी सुधार के लिए कोई काम नहीं कराया गया है। इसलिए क्षेत्रवासी आंदोलन के लिए मजबूर हुए हैं यदि जल्द ही जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो लोग धमतरी में आकर धरना देंगे। रायपुर भी जाएंगे। आंदोलन में कोलियारी, कानी डबरी, खरेंगा, भरारी सारंगपुरी, देवपुर, नवागांव, सेमरा, वारना, सिवनी खुर्द, सिवनी बाजार, जोरातराई, सेलदीप सहित अन्य गांव के लोग शामिल हैं।

रात से ही रोकी जा रही भारी गाडिय़ां
मंगलवार रात 8.30 बजे से ढीमर टिकुर से सेलदीप तक के ग्रामवासी दोनर के पास और देवपुर से कोलियारी तक के ग्रामवासी दर्री के पास ओवरलोडिंग गाडय़िों को रोकने के लिए पहरा दे रहे हैं। सभी अपने-अपने गांव में बैठक की जानकारी देंगे और धरने में उपस्थिति के लिए आवश्यक कार्ययोजना बना रहे हैं। सडक़ समिति के सर्वसम्मति से लिए निर्णय अनुसार प्रत्येक गांव से 3-3 वार्ड से प्रत्येक घर से एक सदस्य धरना स्थल में उपस्थिति देंगे। इसके लिए ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और ग्रामीण समिति की कार्यकारिणी आवश्यक पहल करेंगी।

इलाके में 8 रेत खदानें, रोड पर डेढ़ फीट तक गड्ढे
कोलियारी से झुरानवागांव तक दर्री, खरेंगा, जंवरगांव सहित 8 रेत खदानें हैं। रोड मात्र 8 मीटर चौड़ी है। रोजाना इस रोड से 500 से अधिक हाईवा गुजरते हैं। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण हाट बाजारों की पिकअप सहित अन्य मालवाहक वाहन गुजरते हैं। बदहाल और संकरी सडक़, हाईवा की स्पीड के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। करीब 18 साल पहले सडक़ बनी थी। सालभर पहले कुछ जगह डामर से मरम्मत की गई।
लगातार हाईवा चलने से सडक़ पर करीब डेढ़ फीट तक के गड्ढे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news