राजनांदगांव

जंघेल ने दिया नया स्कूल भवन प्रस्ताव बनाने पर जोर
28-Sep-2022 3:31 PM
जंघेल ने दिया नया स्कूल भवन प्रस्ताव बनाने पर जोर

कलेक्टर-एसपी से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितंबर
। पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने गत् दिनों खैरागढ़ कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर से मुलाकात कर क्षेत्र जर्जर मिडिल एवं प्राथमिक स्कूलों का नया भवन निर्माण व अन्य विषयों पर चर्चा कर छत्तीसगढ़ सरकार को प्रस्ताव भेजने की बात की, ताकि आगामी बजट में नया स्कूल भवन शामिल हो सके।

पूर्व विधायक श्री जंघेल ने खैरागढ़ व छुईखदान ब्लॉक में जल जीवन योजना का कार्य की समीक्ष्ज्ञा करने आग्रह किया, ताकि कई स्थानों में कार्य में लेटलतीफी हो रही है। साथ ही कार्य सही नहीं हो पा रहे हैं, उसकी जांच करने की मांग भी किया। उन्होंने छुईखदान से दनिया रोड़ अधूरा पड़ा है, जिसे शीघ्र पूरा करने व कार्य की क्वालिटी पर परीक्षण करने की बात कही। जोरातराई के पास पुलिया धक रहा है, कभी टूट सकता है और घटना भी घट सकती है, पर ध्यानाकर्षण कराया। वन मंडल खैरागढ़ द्वारा विभिन्न सडक़ों के किनारे केम्पा मद से किए गए वृक्षारोपण के कार्यों की जांच करने का भी आग्रह किया और इस संदर्भ में जांच के लिए प्रदेश सरकार और प्रतिपक्ष नेता को पत्र के माध्यम से अवगत कराया । जिला प्रशासन से सही जानकारी नहीं मिलने व जांच नहीं होने पर कार्रवाई न होने पर आगामी विधानसभा सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं प्रतिपक्ष नेता नारायण चंदेल के माध्यम से विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल के माध्य मसे जानकारी लिया जा सके, इसकी भी चर्चा की। धरमपुरा वार्ड में वार्डवासियों के पट्टा के संबंध में भी चर्चा की।

व्यवस्था को दुरूस्त करने पर की चर्चा
इसके अलावा श्री जंघेल ने खैरागढ़ एसपी अंकिता शर्मा से भी मुलाकात कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था, सुरक्षा और हो रही घटनाओं के संबंध में चर्चा की। इसके अलावा वनांचल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर भी जानकारी ली।
खैरागढ़ जिले में बिजली विभाग प्रमुख कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा से भेंट कर पूरे इलाके में किसानों को लगातार बिजली की आपूर्ति हो हो सके, खराब ट्रांसफार्मर की तत्काल व्यवस्था, जर्जर विद्युत खंभे को बदलने पर भी चर्चा की। साथ ही गत् दिनों ग्राम काचरी में एक ही परिवार से 2 सदस्य को बिजली करंट से मृत्यु होने पर उनके विभाग द्वारा प्रदन की जाने वाली आर्थिक मदद पर चर्चा की। श्री जंघेल खैरागढ़ में ई-व्हीकल्स शोरूम उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके साथ ही खैरागढ़ न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओं से भेंंट किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news