राजनांदगांव

अनसुलझे मामलों में करें टीम वर्क- एसपी
28-Sep-2022 3:39 PM
अनसुलझे मामलों में करें टीम वर्क- एसपी

केसीजी एसपी ने अफसरों की ली क्राईम बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितंबर।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने केसीजी जिले के थाना प्रभारियों, अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न अपराध संबंधी समीक्षा करते आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में एसपी शर्मा ने बैठक में महिला संबंधी अपराध का त्वरित निराकरण 60 दिवस के पूर्व करने एवं बालिग लड़कियों के गुम रिपोर्ट पर मानव तस्करी की संभावना को देखते सूक्ष्म जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही नए जिले के गठन पश्चात कर्मचारियों की कमी पूर्ति करने पर चर्चा हुई। छोटे अपराधों का निराकरण तत्काल करने और अनसुलझे मामलों में टीम वर्क से काम करने निर्देश दिया। सभी थाना प्रभारियों को शिकायत जांच का त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया। साथ ही वाट्सअप के माध्यम से संपूर्ण जिले के प्रत्येक गांव के व्यक्तियों को पुलिस ग्रुप में जोडऩे के निर्देश दिए। वहीं थाना में आमजन से व्यवहार तथा स्टॉफ के डिसीप्लीन के बारे में कड़े निर्देश दिए। उन्होंने नवरात्रि तथा आगामी दशहरा पर्व पर लगातार पेट्रोलिंग करने, यातायात व्यवस्था बनाए रखने, कोई भी विवाद की स्थिति पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर मौके में पहुंकचर स्थिति पर कंट्रोल करने निर्देशित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news