दुर्ग

सेवा पखवाड़ा में 1 अक्टूबर को भाजपा करेगी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
28-Sep-2022 3:53 PM
सेवा पखवाड़ा में 1 अक्टूबर को भाजपा करेगी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

दुर्ग, 28 सितंबर। पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से जारी सेवा पखवाड़ा अंतर्गत भाजपा  1 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे सतनाम भवन, सिविल लाइन चौक में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करेगी।
सम्मान के लिए कोरोना वारियर्स डॉक्टर्स, नर्स, अन्य चिकित्सा स्टॉफ,सफाई कर्मचारी,मुक्तिधाम के कर्मचारी, पुलिस, पत्रकार, समाजसेवी संस्था के अलावा अन्य कोरोना वारियर्स  को आमंत्रित किया गया है। यह सम्मान कोरोना वारियर्स को कोरोना काल में लोगों की बेहतर सेवा करने के लिए प्रदान किया जाएगा।

सम्मान कार्यक्रम के लिए जिला भाजपा ने आशीष निमजे को कार्यक्रम संयोजक और नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,जिला भाजपा महामंत्री नटवर ताम्रकार,संतोष सोनी, निलेश अग्रवाल, राजा महोबिया,मदन बढ़ई, चेतन सोनकर, योगेश भाले,योगेश ठाकुर को प्रभारी बनाया गया है।

यह बातें कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह संयोजक आशीष निमजे ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा में कही।
इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा,महामंत्री ललित चंद्राकर,सेवा पखवाड़ा जिला संयोजक कांतिलाल बोथरा, सह-संयोजक विनायक नातू,नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,दिनेश देवांगन,मनोज मिश्रा भी मौजूद थे। कार्यक्रम संयोजक आशीष निमजे ने चर्चा में बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से दुर्ग को उबारने में कोरोना वॉरियर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।। कोरोना वॉरियर्स की सामूहिक सक्रियता से ही दुर्ग में कोरोना महामारी की विकराल स्थिति बनने के बावजूद महासंकट से दुर्ग जिला बाहर निकल पाया। उनका सम्मान करना गौरव की बात है। उन्होने बताया कि सम्मान कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स का पहले पादप्रक्षालन किया जाएगा अर्थात उनके चरणों को धोकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जाएगी। तत्पश्चात शाल-श्रीफल से उनका सम्मान  किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सेवा कार्य करने वालों के चरण धोकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का यह दुर्ग में पहला कार्यक्रम है। समारोह में प्रादेशिक नेता भी शामिल होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news