दुर्ग

आमगांव में सवा लाख गायत्री महामंत्र का जाप
28-Sep-2022 3:54 PM
आमगांव में सवा लाख गायत्री महामंत्र का जाप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 28 सितंबर।
108 कुण्डीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ की सफलता एवं सफल संचालन के लिए एक दिवसीय सवा लाख गायत्री महामंत्र का अनुष्ठान गायत्री शक्तिपीठ आमगांव में सम्पन्न हुआ सभी साधकों के लिए यह परम चेतना के जागरण का समय है।

शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे परम पूज्य गुरुदेव के रूप में विराजमान शक्ति कलश के सानिध्य में अनुष्ठान करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है । अनुष्ठान के पश्चात पांच कुण्डीय यज्ञ से पूर्णाहूति प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में 9 बहनों का पुंसवन संस्कार किया गया एवं 14 बच्चों का विधारंभ संस्कार किया गया संस्कार का संचालन शिवकुमार सरोज ने किया यज्ञ का संचालन कु.नंदनी भास्कर , इसोद मरकाम एवं लखन लाल साहू ने किया सभी साधकों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था राममुवन सार्वा प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ आमगांव की ओर से किया गया था।

यज्ञ के बाद गोष्ठी का कार्यक्रम रखा गया जिसमें कशल लेने गये परिजनों को डॉ साहब एवं दीदी जी ने निर्देश दिये एवं अनुभव को 108 कुण्डीय गायत्री यज्ञ के अध्यक्ष चित्रभानु तेजस जी ने रखा, एवं सुरेश कुमार साहू ने स्मारिका छपाई के संबंध में जानकारी दिये, तत्पश्चात रमेश कुमार सार्वा, भूषण लाल साहू एवं रामभुवन सार्वा के द्वारा गर्भवती बहनों को नारियल भेंट कर सम्मान किया गया ।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बलराम कंचन, रवि सोन, मदनलाल सेन, टेमन कश्यप, रतिराम सामरथ, सुदेलाल भास्कर, वेदगंजीर, गोपेंद राठौर, मन्नु लाऊत्रे, रमनदास मानिकपुरीआत्मा राम सोरी (सरपंच) ,कुबेर सलामें, आनंद ध्रुव, महेश सोरी, चुन्नुलाल साहू, हिमसागर वट्री, ईश्वर सोरी सुदेलाल ध्रुव,सूर्या नेताम, भीखारी धु्रव, राखी साहू,हीरा बाई कोटवार,कांति मानिकपुरी पवीता कश्यप, भारती कश्यप, रजनी सलामें, चंद्र प्रभा, खुशबु भास्कर, मोनिका कश्यप, सुरेखा धु्रव, ममता ध्रुव, सविता धु्रव सालिक सेन, पूर्णिमा सेन, नंदनदास मानिकपुरी एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news