कोरिया

फर्जी तरीके से पैसा जमा कर निकाला, बंदरबांट भी, कलेक्टर से लगाई गुहार
28-Sep-2022 4:59 PM
फर्जी तरीके से पैसा जमा कर निकाला, बंदरबांट भी, कलेक्टर से लगाई गुहार

बैकुंठपुर, 28 सितंबर। एमसीबी जिले के ग्राम बंजी निवासी शनिचरी बैगा ने कलेक्टर को लिखित शिकायत दी  है कि उसके खाते में न केवल फर्जी तरीके से पैसा जमा किया गया, बल्कि रकम निकालकर बंदरबांट भी कर लिया। बैगा ने मामले में जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।

शनिचरी बैगा ने कलेक्टर को सौंपे अपने शिकायत में उल्लेख किया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजी प्रभारी कामिनी रौतिया खान द्वारा उसकी बहू लीलावती से प्रार्थिया का सेंट्रल बैंक शाखा झगराखांड के खाते में धोखे से यह कहते हुए लिया गया कि सास के बैंक खाता में हर माह साढ़े सात हजार रूपये  कलेक्टर दर से पैसा आयेगा, जिसे निकाल कर देना।  इसके बाद वह और उसकी बहू लीलावती को कामिनी रौतिया खान के द्वारा अपने साथ  बैंक ले जाकर फार्म में अंगूठा लगवाकर राशि निकाली गयी और प्रार्थियों को कभी 2 सौ तो कभी 5 सौ रूपये भेजकर दिया जाता रहा, ऐसा कई बार पैसा आहरित किया जाता रहा।

इस बीच उसकी बहू लीलावती को जानकारी मिली कि राशि को उसकी सास के खाते में राशि डालकर बाद में निकाल कर मैडम अपने पास रख लेती है, उसकी गाढ़ी मेहनत की कमाई है। इसके बाद उसकी बहू ने अधिकारियों से इसकी शिकायत की, तब स्वास्थ्य केंद्र बंजी के प्रभारी कामिनी रौतिया खान स्वयं को जांच एवं कार्रवाई से बचाने के लिए प्रार्थिया पर अस्पताल में एक टाईम काम करने और हाजिरी रजिस्टर में अंगूठा लगाने का दबाव बनाया जा रहा है।
प्रार्थिया ने कहा कि वह स्वास्थ्य केंद्र बंजी में कभी सफाई कर्मचारी के रूप में काम नहीं की है और न ही वह कभी अस्पताल में काम करने गई। इसके बाद भी प्रार्थिया के बैंक खाते में साढ़े सात हजार रूपये भेजकर प्रार्थिया का अंगूठा लगवाकर राशि निकलवा लिया जाता था और प्रभारी द्वारा बंदरबांट किया जाता था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news