सरगुजा

महामाया छठ पूजा समिति द्वारा तैयारियां शुरू
28-Sep-2022 8:16 PM
महामाया छठ पूजा समिति द्वारा तैयारियां शुरू

बैठक में साफ-सफाई को लेकर चर्चा
अम्बिकापुर, 28 सितंबर।
शंकरघाट पर प्रतिवर्ष छठ के आयोजन के लिए आयोजक समिति द्वारा अभी से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है, जल्द ही यहां घाट की सफाई व रंग-रोगन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा, इसके साथ ही यहां पर भव्य प्रवेश द्वार भी लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।

विदित हो कि यूपी-बिहार-झारखंड के प्रमुख त्यौहार छठ को पिछले कुछ वर्षों से सरगुजा में भी भव्य रूप से मनाया जाता है। शंकरघाट पर विगत कई वर्षों से मां महामाया छठ पूजा समिति शंकरघाट द्वारा छठ के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है जिससे यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में प्रतिवर्ष भारी बढ़ोत्तरी हो रही है।

अभी छठ पूजा में एक माह का समय शेष है परन्तु इसके लिए समिति द्वारा अभी से ही तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं आज समिति के अध्यक्ष विजय सोनी द्वारा शंकरघाट पर ही एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें काफी संख्या में समिति के सदस्य तथा सोनपुर के ग्रामीणजन उपस्थित थे। वर्तमान में बारिश के कारण पूरे घाट पर काई व गंदगी जमा हो जाने के कारण घाट की सफाई तथा लोगों के लिए यहां पर और सुविधाओं को विस्तारित करने पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों व ग्रामीणों ने आयोजन के संबंध में अपने विचार रखे जिसपर आम राय के साथ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गए। वहीं पार्षद संजीव मंदिलवार के द्वारा यहां भव्य प्रवेश द्वार लगवाने के लिए पार्षद मद से 8 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की गई। इस प्रवेश द्वार के लग जाने से यहां की भव्यता और बढ़ जाएगी।

9 से प्रारंभ होगी सफाई
मां महामाया छठ पूजा समिति शंकरघाट द्वारा अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर आयोजन को और भव्य करने के लिए चर्चा भी की गई है नगर में सामाजिक व सेवा कार्यों में आगे रहने वाली अनोखी सोच संस्था ने भी शंकरघाट में इस बार समिति के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है, जिसपर समिति के सदस्यों व सामाजिक संगठन द्वारा मिलकर 9 अक्टूबर से छठ घाट की सफाई का कार्य किया जाएगा। वर्तमान में लोगों के नवरात्र की पूजा में व्यस्त होने के कारण दशहरा के बाद यहां पर छठ पूजा की तैयारियां समिति द्वारा प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news