जशपुर

समाज का विकास तो अब हो रहा है- मिंज
28-Sep-2022 8:24 PM
समाज का विकास तो अब हो रहा है- मिंज

 

ढोल-नगाड़ों के साथ विधायक का भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 28 सितंबर।
समाज से राजनीति होती है, राजनीति से समाज नहीं चलती है, लेकिन भाजपा ने समाज के लोगों की भावनाओं से खेला है। आज खेरवार समाज, लोहडिय़ा समाज, और नागवंशी समाज के भूमिपूजन पर पहुंचे संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने उक्त बातें कही।

संसदीय सचिव यू. डी. मिंज का समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। समाज के लोगों में इतना खुशी थी कि आज पहली बार समाज को किसी पार्टी ने इतना महत्व देते हुए उनके लिए जूझकर कार्य जो कर रही है।

खेरवार समाज के जिलाध्यक्ष बेनी कुमार कश्यप ने कहा कि आज खेरवार समाज के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, कई साल हमने यही आस में बीता दिए कि हमारे समाज को भी नेता लोग पूछेंगे, हमारा हर क्षेत्र में विकास होगा, लेकिन भाजपा के 15 साल के सरकार ने हम लोगों को सिर्फ वोट डालने के लिए ही उपयोग किया, बाकी हमारा समाज विकास से अनजान था, लेकिन कुनकुरी विधायक यू. डी मिंज के बनने के बाद आज हमारे समाज का विकास के साथ तरक्की भी हो रहा है। हमारे समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र से लेकर शिक्षा, अस्पताल, और शासन ही हर योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के मिल रहा है।

जिलाध्यक्ष कांग्रेस मनोज सागर यादव ने कहा कि समाज मांगते मांगते थक जाता था, लेकिन वोट की राजनीति में समाज को भाजपा उलझा देती है।

श्री यादव ने कहा-क्या सडक़, अस्पताल, राशन कार्ड बनाने के लिए धर्म की जरूरत पड़ती है। भाजपा हम सभी को विकास के नाम पर उलझा देती है, ऐसे पार्टी को अब जड़ से उखडक़र फेंकना है और विकास को कार्य करने वाले विधायक को जिताना है।

आज हमारे मुख्यमंत्री ने किसान भाइयों के लिए धान की कीमत बढ़ाई, किसानों का लोन माफ किया, ऐसे सरकार को हमें समर्थन देना है।

संसदीय सचिव एवं विधायक यू.डी. मिंज ने कहा कि आज रेंगारघाट जोरातराई मटासी में भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया। जशपुर जिले में आज तक किसी भी समाज का एक भवन नहीं था, जिसमें समाज के लोग एकजुट होकर कोई बैठक या कार्यक्रम कर सके। हमने इस पर पहल करते हुए हर समाज के लिए एक सामाजिक भवन बने, सभी समाज प्रमुखों से चर्चा कर मुख्य्मंत्री से मांग किया। आज 34 समाजों के लिए भवन की स्वीकृति हुई है। मैं क्षेत्र की समस्याओं के लिए लगातार प्रयासरत हूं। जाति प्रमाण पत्र , राशन कार्ड अब बनना आसान हो गए हैं और इस पर कोई पैसा नहीं लग रहा है । आप सभी के आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार बनी है और इस पर मुख्यमंत्री जी कार्य भी कर रहे हैं। आज आप लोगों को कुछ हो जाता है और बड़े इलाज की जरूरत पड़ती है, इसके लिए अब मुख्यमंत्री जी ने 5 लाख रुपए की राशि का प्रावधान है। आप लोगों को कभी भी अस्पताल, एंबुलेंस सबकी जरूरत पड़ती है तो कभी भी फोन कीजिएगा। आप लोगों के लिए इलाज के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news