बस्तर

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 22 लाख की ठगी
28-Sep-2022 9:22 PM
मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 22 लाख की ठगी

महाराष्ट्र-यूपी के 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  28 सितंबर।
वर्ष 2017 में एक युवती को मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सीट में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर 22 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को आज बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मेडिकल कॉलेज नागपुर का अधिकारी होना बताकर ठगी की थी।

पुलिस के अनुसार अगस्त 2017 से दिसम्बर 2017 के दौरान मामले की प्रार्थिया की पुत्री को मेडिकल कॉलेज नागपुर में एमबीबीएस सीट  में एडमिशन कराने का झांसा देकर अलग-अलग किश्तों में आरोपी पंकज दुबे एवं चन्द्रशेखर राव के द्वारा अपने आप को मेडिकल कॉलेज का अधिकारी होना बताकर 22 लाख रूपये की ठगी किया गया था। प्रार्थिया को ठगी का अंदेशा होने पर प्रार्थिया के रिपोर्ट पर आरोपी पंकज दुबे एवं चन्द्रशेखर राव के विरूद्ध थाना बोधघाट में ठगी (धारा 420, 34 भादवि) का अपराध दर्ज कर जांच शुरु की गई।

पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लालजी सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की रही थी। दौरान पतासाजी के ज्ञात हुआ कि मामले के दोनों आरोपी नागपुर में है।

सूचना पर सहायक उप निरीक्षक सतीश यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर नागपुर रवाना किया गया था, जहां से मामले के दोनों आरोपी पंकज दुबे (36 ) उत्तरप्रदेश एवं चन्द्रशेखर राव अत्राम (40) महाराष्ट्र को प्रकरण में गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया है। मामले में दोनों आरोपी से पूछताछ पर दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।

मामले का आरोपी पंकज दुबे जो मूलत: कानपुर का निवासी है जो बी.टेक. तक की पढ़ाई किया है एवं शेयर मार्केट का भी काम करता है तथा दूसरा आरोपी चन्द्रशेखर राव अत्राम जो एक सिविल इंजीनियर व ठेकेदारी का काम करता है।

दोनों आपस में मिलकर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिये होने वाली नीट परीक्षा में सम्मिलित हुए परीक्षार्थियों की सूची लेकर सबंधित परीक्षार्थियों के मोबाईल नंबरों पर सम्पर्क कर अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर संबंधित परीक्षार्थी अथवा उनके अभिभावकों को मोबाईल फोन के माध्यम से सम्पर्क कर मेडिकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. सीट में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर उनसे रूपये पैसे लेकर ठगी करना स्वीकार किये हैं।

आरोपियों के द्वारा प्रार्थिया की पुत्री को मेडिकल कॉलेज नागपुर में एम.बी.बी.एस.सीट  में एडमिशन दिलाने के नाम पर ,22 लाख रुपए की ठगी करना स्वीकार किये हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news