कोण्डागांव

कंट्रोल रूम के माध्यम से दूरस्थ पंचायतों में हो निरीक्षण
28-Sep-2022 9:36 PM
कंट्रोल रूम के माध्यम से दूरस्थ पंचायतों में हो निरीक्षण

कोण्डागांव, 28 सितंबर। बुधवार को कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक का आयोजन जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के लिए केंद्रीयकृत कंट्रोल रूम के रूप में कलेक्ट्रेट में स्थापित किये गए सम्पर्क कंट्रोल रूम को पूर्ण रूप से सक्रिय करने के लिए प्रतिदिन अधिकारियों की पोस्ट अनुसार ड्यूटी लगाने व ऐसे ग्राम पंचायत जो दूरस्थ इलाकों में बसे हैं। जहां मोबाइल अथवा भारत नेट की सुविधाएं उपलब्ध हैं, ऐसे क्षेत्रों की नियमित  ऑनलाइन माध्यम से निरीक्षण करने एवं योजनाओं की जानकारी लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा 1 अक्टूबर से सभी स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में लोअर किंडरगार्टन व अप्पर किंडरगार्टन कक्षाओं को  प्रारंभ करने में सभी प्रवेश प्राप्त बच्चों के लिए 1 अक्टूबर तक शाला प्रवेश उत्सव करने मनाने को कहा।

इसके अतिरिक्त उन्होंने एनीमिया मुक्त कोण्डागांव अभियान में महिलाओं में हीमोग्लोबिन जांच व ऑनलाइन एंट्री के साथ कम हीमोग्लोबिन पाए जाने पर उनकी डॉक्टरों के द्वारा परामर्श करने के निर्देश दिए साथ ही सुपोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चों को रागी हलवा खिलाने को कहा। इसके साथ ही स्कूलों में शिक्षकों के रिकॉल द्वारा बच्चों को जागरूक करने हेतु प्रशिक्षण के उपरांत रिकॉल बुक निर्माण कर उसे स्कूलों में वितरित करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा राजीव मितान क्लब के संचालन हेतु राशि वितरण पूर्ण होने के बाद प्रशिक्षण व उनके लिए उनके द्वारा गतिविधियों को संचालित करते हुए लोगों को लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए जनपद स्तर पर जगह-जगह शिविरों का आयोजन कर पेंशन प्रकरणों के निराकरण के आदेश दिए। इस समय सीमा बैठक में गोधन न्याय योजना, मल्टीएक्टिविटी गोठान निर्माण, स्वावलंबी गोठान, धन्वंतरि मेडिकल स्टोर्स, अतिवृष्टि से फसल क्षति एवं मकान क्षति, मनरेगा कार्यों, हाटबाजार योजना, जर्जर सडक़ निर्माण, जाति प्रमाण पत्र निर्माण,मुख्यमंत्री भूमिहीन किसान न्याय योजना, अवैध निर्माणों के नियमितीकरण आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news