रायपुर

30 हजार वर्ग फीट जमीन की 420, मामला दर्ज
28-Sep-2022 9:40 PM
30 हजार वर्ग फीट जमीन की 420, मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 सितंबर। राजधानी तहसील के राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से पंडरी स्थित 30 हजार वर्ग फीट जमीन के मालिकाना हक में फेरबदल का मामला सामने आया है। इसमें पटवारी,और अन्य राजस्व अमले की भूमिका संदिग्ध बताई गई है। सिविल लाइन पुलिस के अनुसार चौबे कालोनी निवासी निर्मल महावर की पण्डरी तराई स्थित  30492 वर्गफीट भूमि को भजनलाल अग्रवाल ने साथ अन्य लोगों ने राजस्व अधिकारी  के साथ सांठगांठ  कर अपने नाम दर्ज करा लिया। महावर के आवेदन पर 420,34 का अपराध  कायम जांच शुरू कर दी गई है। महावर की रिपोर्ट के अनुसार भूमि स्वामित्व में यह हेराफेरी 24 अगस्त को की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news