कोण्डागांव

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आंकलन शिविरों का होगा आयोजन
28-Sep-2022 9:42 PM
विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आंकलन शिविरों का होगा आयोजन

कोण्डागांव, 28 सितंबर। समावेशी शिक्षा के अंतर्गत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा पहली से बारहवीं तक के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग व समाज कल्याण विभाग के सहयोग से आंकलन शिविर कार्यक्रम का आयोजन सभी विकास खंडों में किया जा रहा है। इन शिविरों में ईएनटी आई स्पेशलिस्ट, ऑर्थोपेडिक, पीएमओ स्पेशलिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट की टीम, समाज कल्याण व जिला पुनर्वास केन्द्र के विशेषज्ञों और विकास खण्ड में कार्यरत बीआरपीएस के सहयोग से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु आवश्यक सामग्री, उपकरणों जैसे बैसाखी, ट्राइसाईकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र इत्यादि प्रदान करने हेतु चिन्हांकित करने और आवश्यक सर्जरी, फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी के लिए बच्चों का चिन्हांकन किया जायेगा।

इसके लिए 27 व 28 सितंबर को क्रमश: केशकाल और विश्रामपुरी में शिविरों का आयोजन किया गया था। 29 सितम्बर को फरसगांव, 30 सितम्बर को माकड़ी एवं 01 अक्टूबर को कोण्डागांव में इन शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news