सुकमा

एर्राबोर में लखमा का जोशीला स्वागत, आदिवासी समाज भवन का लोकार्पण
28-Sep-2022 9:54 PM
एर्राबोर में लखमा का जोशीला स्वागत, आदिवासी समाज भवन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंटा, 28 सितम्बर। 
कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने एक दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा का दौरा किया। उन्होंने अपने दौरे पर सर्वप्रथम पेंटा में बन रहे नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नवोदय के बनने से कोंटा ब्लाक के हर एक बच्चे को सर्वसुविधाएं सहित उच्च शिक्षा प्राप्त होगी, आने वाले दिनों , में कोंटा ब्लाक का नाम प्रदेश में गूंजेगा।

एर्राबोर में मंत्री कवासी लखमा ने आदिवासी समाज भवन का लोकार्पण किया । लोकार्पण में पहुंचे लखमा का कांग्रेसी कार्यकर्ता एवम ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ आतिशी स्वागत किया। मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है, भूपेश की सरकार ने गरीब व आदिवासियों की हितैषी सरकार है। प्राय: प्राय: लगभग अंदरूनी क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था पहुंचे लगी है। आज भी ऐसे गांव हैं, जो रात के अंधेरे को तोडऩे वाला सूरज की किरण सौर ऊर्जा पहुंच से दूर हैं,  इसके पहले गांवों के अबोध बच्चे शहर आते थे तो बिजली के लाइट को इस तरह टकटकी लगा कर देखते हुए देखा जा सकता था कि मानो वो लोग किसी और दुनिया में पहुंच गए हो, ग्राम रोशन नहीं होने के कारण गांव में 6 से 7 बजे तक सभी लोग अपने अपने घरों में दुबक कर रहने को मजबूर थे। अब आने वाले दिनों इन परिस्थितियों से निजात मिलेगा एवं  ग्राम टेटराई भी पूर्ण रूप बिजली से रोशन होगा।

 इस दौरान जिला उपाध्यक्ष बोडडू राजा , नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू , जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश्वरी बघेल , नपा अध्यक्ष कोंटा मौसम जया उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन , जनपद पंचायत अध्यक्ष सुन्नाम नागेश , पार्षद अंबठ्ठी देवी , प्रियंका साई श्रीनिवास , कुमारी , व अन्य लोग मौजूद रहे।  

गरीबों को लखमा ने बांटे चार लाख दस हजार स्वेच्छा अनुदान राशि
ग्राम एर्राबोर में कवासी लखमा ने नेड्रा के 41 ग्रामीणों को  मंत्री स्वेच्छा अनुदान के अंतर्गत चार लाख दस हजार का वितरण किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news