दुर्ग

एएसआई से ऑनलाईन ठगी, सवा 2 लाख खाता से पार
29-Sep-2022 12:52 PM
एएसआई से ऑनलाईन ठगी, सवा 2 लाख खाता से पार

क्रेडिट कार्ड का लिफाफा ही नहीं खोला और रिकवरी के लिए आया फोन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 29 सितंबर।
क्रेडिट कार्ड से ठगी का शिकार हुई महिला एएसआई को 6 महीने बाद पता लगा कि उसके बैंक खाता से 2 लाख 28 हजार पार हो गया है। दुर्ग कोतवाली थाना में मामले की शिकायत होने पर पुलिस तफ्तीश में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ थाना भिलाई में पदस्थ महिला एएसआई अप्पम नरसम्मा को अपने साथ हुई ठगी का पता तब चला, जब बैंक ने क्रेडिट कार्ड से निकाले गए रुपए जमा करने के लिए उनसे संपर्क किया। ठगी हुए 6 महीने बीत चुके हैं। शिकायत करने पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है।

ठगी का शिकार हुई महिला एएसआई साईं नगर उरला निवासी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुद्वारा रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में उनका खाता है। मार्च 2022 बैंक कर्मचारियों ने उनसे संपर्क किया और टारगेट पूरा करने के लिए उनसे क्रेडिट कार्ड बनवाने पर जोर दिया।

 एएसआई ने पुलिस को बताया कि मार्च में बैंक कर्मी रश्मि अहिवार, खुशबू और एक चक्रधारी नाम का युवक आए थे। तीनों ने मोबाइल पर ही क्रेडिट कार्ड बनाने की पूरी फार्मेलिटी पूरी कर ली और करीब 20 दिन बाद घर पर क्रेडिट कार्ड आ गया था और यह कार्ड जून महीने तक लिफाफे में ही बंद था। तभी जून में बैंक से फोन आया कि उनके क्रेडिट कार्ड से 2.28 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं।

स्टेटमेंट निकाला गया तो पता चला कि क्रेडिट कार्ड के जरिए मोबिच्कि नाम से एप्लीकेशन का उपयोग करके रूपये निकाले गए हैं। काफी पतासाजी के बाद एएसआई ने बैंक में शिकायत की और वहां कंप्लेन लॉक कराने के बाद भी जब रुपये कैसे निकले, इसकी जानकारी नहीं मिली तो एएसआई ने कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करवायी है। पुलिस सायबर टीम की मदद से रूपये जहां जहां ट्रांसफऱ हुए हैं, इसकी डिटेल्स निकाल तफ्तीश में जुटी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news