धमतरी

हाथी ने 2 को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर
29-Sep-2022 1:41 PM
हाथी ने 2 को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

जांच करने पहुंचे अफसर

अरौद डूबान के सिलतरा की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 29 सितंबर। 
अरौद डूबान के सिलतरा में एक दंतैल हाथी ने 2 लोगों को कुचल दिया। इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसे कांकेर जिले के नरहरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया।
धमतरी रेंजर महादेव कन्नौजे ने बताया कि चना गांव निवासी प्रियेश नेताम (26) और संदीप कुंजाम कबड्डी देखकर घर लौट रहे थे। रास्ते में एक दंतैल हाथी से सामना हो गया। दोनों युवक कुछ समझ पाते, इसके पहले हाथी ने एक युवक को उठाकर फेंका, जबकि दूसरा प्रियेश नेताम को सूंड से उठाकर पटका। फिर खेत में फेंक दिया। इसके बाद पैरों से कुचला। जिस वजह से युवक खेत में ही दब गया, वहीं दूसरा युवक संदीप कुंजाम रातभर खेत किनारे पड़ा रहा।

सुबह ग्रामीणों व वन विभाग की टीम ने नरहरपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल इलाज जारी है।
घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत है। वन विभाग ने सिलतरा सहित कलारबाहरा, उरपुट्टी, बरबांधा के लोगों को अलर्ट किया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news