राजनांदगांव

भवानी दरबार में गूंजा नवकार मंत्र
29-Sep-2022 3:11 PM
भवानी दरबार में गूंजा नवकार मंत्र

एक अक्टूबर को होगा गरबा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 सितंबर।
नवरात्र पर्व पर भवानी नगर में सजे मातारानी के अलौकिक दरबार में भक्ति की बयार बह रही है। नवरात्रि के प्रथम दिन ज्योति जंवारा व घट स्थापना सहित वेद मंत्रों के बीच मां शैलपुत्री का पूजन व दूसरे दिन मां ब्रहमचारिणी की पूजा-अर्चना के दौरान मां भवानी के दरबार में नवकार मंत्र की चहुंओर गूंज रही।

ज्ञात हो  कि भवानी नगर निवासी समाजसेवी महिला शारदा तिवारी यहां प्रतिवर्ष नवरात्र पर्व में नवकार मंत्र का जाप किया जाता है। जिसमें जैन संघटना अध्यक्ष गुणवंती गोलछा सहित कविता पारख, सरोज कोटडिया, रेखा कोटडिया, मीना जैन, मीनू जैन आदि सस्वर पाठ के लिए शामिल रहती है।

शारदा तिवारी ने बताया कि उनके निवास स्थान में लगी माता रानी की चौकी व ज्योति प्रज्जवलन के साथ की गई घट स्थापना का दर्शन करने गणमान्यजनों का आगमन हो रहा है। नवरात्रि के दूसरे दिन मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी, रमेश डाकलिया, राजकुमार शर्मा आदि मातारानी भवानी दरबार में दर्शन के लिए पहुंचे।

उन्होंने बताया कि आगामी एक अक्टूबर मां भवानी दरबार में आराधना मंच की बहनों द्वारा गरबा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने मातारानी के दर्शन सहित रास गरबा आयोजन का आनंद लेने लोगों से उपस्थिति की अपील की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news