राजनांदगांव

केंद्र सरकार महंगाई और जीएसटी लगाकर किसानों का जेब कर रही खाली- नवाज
29-Sep-2022 3:39 PM
केंद्र सरकार महंगाई और जीएसटी लगाकर किसानों का जेब कर रही खाली- नवाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 सितंबर।
डोंगरगढ़ विकासखंड के सेवा सहकारी समिति चारभाठा, बागरेकसा, छिपा व अछोली में किसानों की मांग व मुख्यमंत्री भूपेश की स्वीकृति पर 25.56 लाख के नवीन खाद सह कार्यालय भवनों का भूमिपूजन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव अध्यक्ष नवाज खान के मुख्य आतिथ्य एवं डोंगरगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष भावेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिपं सदस्य रामछतरी चंद्रवंशी, जिपं सदस्य पुष्पा गोकर्ण, डोंगरगढ़ जपं उपाध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा, डोंगरगढ़ जपं उपाध्यक्ष मनोज सिन्हा, जपं सदस्य जयचंद वर्मा शामिल थे।

कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री खान ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किए गए कार्य केवल और केवल किसान हितैषी कार्य हैं, जिन कार्यों से किसानों को सीधे लाभ हो रहा है। भूपेश बघेल के हर योजना द्वारा किसानों के जेबो में पैसा जाने का काम हो रहा है, चाहे वो राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत हो या गौधन और गौमूत्र खरीदी के अंतर्गत, चाहे तेंदूपत्ता खरीदी से सभी योजनाओं में किसान सीधे लाभान्वित हो रहे हैं और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा महंगाई बढ़ाकर और जीएसटी लगाकर किसानों का जेब खाली किया जा रहा है।

नवजात बच्चों का भी लग रहा पूरा टिकट
अध्यक्ष श्री खान ने केंद्र  सरकार पर तंज कसते कहा कि कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं, कई ट्रेनें बंद हो गई हैं, सीनियर सिटीजन जिन्हें पहले आधा किराया लगता था ट्रेनों में सफर करने के दौरान आज पूरी टिकट लेना पड़ता है, नवजात बच्चे का भी जो ट्रेन में सफर करते हैं, उनका पूरा टिकट लेना पड़ता है, जो कि पूर्व में 14 वर्ष के बच्चों को लिए आधा होता था।

मुख्यमंत्री का जताया आभार
अध्यक्ष श्री खान ने कहा कि पूर्व में किसानों की मांगों पर भी नई सेवा सहकारी समिति का निर्माण नहीं किया जाता था, परंतु जब से भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने हैं, तब से अधिक से अधिक सेवा सहकारी समितियों का निर्माण किया जा रहा है, केवल राजनांदगांव जिले में नव 43 सेवा सहकारी समितियां बनी है। उनमें गोदाम सह कार्यालय निर्माण के लिए लगभग 18 करोड़ की स्वीकृति दी है।
जिसके लिए अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री को धन्यवाद प्रेषित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news