राजनांदगांव

लंबित आवेदनों का जल्द करें निराकरण
29-Sep-2022 3:46 PM
लंबित आवेदनों का जल्द करें निराकरण

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 सितंबर।
खैरागढ़ कलेक्टर  डॉ. जगदीश कुमार सोनकर ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को लंबित आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा ली जाने वाली कलेक्टर कान्फ्रेंस की जानकारी विभागवार फोल्डर में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एक नया जिला है। जिले के  विभागीय अधिकारी परस्पर समन्वय स्थापित कर  शासन की योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाने की दिशा में तत्परतापूर्वक कार्य करें। हमें नवा जिला नवा संकल्प लेकर कार्य करना है। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग के एक नोडल अधिकारी का नाम नामांकित करते कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराएं।

कलेक्टर डॉ. सोनकर ने गिरदावरी के अंतर्गत बोए गये खरीफ  फसल के रकबे का आंकलन की जानकारी ली। गोधन न्याय मिशन के अंतर्गत गोबर एवं गौमूत्र क्रय पर विपणन, गौठान, जैविक खेती को प्रोत्साहन की जानकारी ली।  आश्रम छात्रावास का शत-प्रतिशत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने समय-सीमा में राजस्व प्रकरणों का निराकरण, भूमि व्यवस्थापन, आवंटन एवं नवीनीकरण, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, जर्जर सडक़ों और शासकीय भवनों की मरम्मत और संधारण, स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्रों की समीक्षा की।

कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि आवेदन जो आम जनता द्वारा मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निवारण प्रणाली (सीपी ग्राम्स), जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही मुख्यमंत्री की घोषण पर अमल, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण/अधोसंरचना की प्रगति, राजीव युवा मितान क्लब, गोधन न्याय योजना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, चारागाह विकास की जानकारी की समीक्षा की।

बैठक में अनुविभागीय अधिकरी राजस्व खैरागढ़ प्रकाश राजपूत, एसडीएम गंडई-छुईखदान सुनील शर्मा, डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी एवं रेणुका रात्रे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news