दुर्ग

राशन कार्ड के आवेदन में निराकरण में ढिलाई, सुरपा सचिव को नोटिस जारी करने निर्देश
29-Sep-2022 3:59 PM
राशन कार्ड के आवेदन में निराकरण में ढिलाई, सुरपा सचिव को नोटिस जारी करने निर्देश

प्रशासन तुंहर द्वार अंतर्गत भरर में 10 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने दिए आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 29 सितंबर।
प्रशासन तुंहर द्वार अभियान के अंतर्गत ग्राम भरर में पहले जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 10 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
शिविर में 1 हफ्ते पूर्व से ही ग्रामीणों से आवेदन लिए गए थे और इनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही मौके पर भी ग्रामीणों से आवेदन लिए गए। शिविर में 285 आवेदन आयेए इनमें 204 को मौके पर ही निराकृत कर दिया गया। इससे पूर्व 551 आवेदन ग्रामीण सचिवालय के माध्यम से आये थे जिनमें 301 का निराकरण कर दिया गया है।

कलेक्टर ने राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों पर त्वरित कारर्वाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सचिव और खाद्य विभाग की जि मेदारी है कि सभी पात्र हितग्राहियों का राशन कार्ड बन जाए। इसमें किसी तरह का विलंब ना हो, इसके लिए आप फील्ड में घूमकर पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन करें और उन्हें लाभ दिलाएं।

सुरपा में एक ग्रामीण ने कहा कि मेरे द्वारा दिए गए राशन कार्ड के आवेदन में काफी विलंब किया जा रहा है। सुरपा सचिव से स्पष्ट उत्तर नहीं मिलने कलेक्टर ने सचिव को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मु यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राशन कार्ड जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए त्वरित समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इस संबंध में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भरर में शिविर के आयोजन से ग्रामीणों की समस्या का तेजी से समाधान मौके पर ही हो रहा है। प्रशासन की यह पहल बहुत अच्छी है। सरपंच गरिमा भारती ने शिविर के लिए आभार जताया। शिविर में गंभीर बीमारियों के  लिए आवेदन लेने आये हितग्राहियों के उचित इलाज के निर्देश बीएमओ को दिए। स्वस्थ बच्चों को पुरस्कृत किया गया और मौके पर ही पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड दिया गया। शिविर में जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगनए एसडीएम विपुल गुप्ता, जनपद सीईओ  मुकेश कोठारी भी मौजूद रहे।

सडक़ बनने के दौरान पाइपलाइन का विशेष ध्यान रखें
 शिविर में एक आवेदन पीडब्ल्यूडी की सडक़ से पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने को लेकर आया। इस पर कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्माण एजेंसियों के साथ बैठक लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल अहम जि मेदारी है। सडक़ निर्माण के वक्त यह ध्यान रखा जाए कि पाइप लाइन क्षतिग्रस्त ना हो यदि ऐसा हुआ तो इसकी तुरंत मर मत की जाए। उन्होंने निर्माण एजेंसियों के साथ बैठक में एसडीएम को भी उपस्थित रहने कहा।

रेवेन्यू प्रकरणों पर कहा तुरंत बताएं क्या जरूरी है
शिविर में एक आवेदन नवीन ऋण पुस्तिका जारी करने के संबंध में आया। इस पर ग्रामीण ने शिकायत करते हुए कहा कि ऋण पुस्तिका जारी करने में समय लगाया जा रहा है। पटवारी ने बताया कि आवेदन में कुछ कमियां हैं जिसके बारे में बताया गया है। कलेक्टर ने कहा कि जब पहली बार ग्रामीण आवेदन लेकर आएं उसी समय उन्हें बता दिया जाए कि कौन से कागजात की जरूरत होगी और इनके मिलने पर कब तक प्रकरण निराकृत कर दिया जाएगा।

उलट की मांग आई तो यह कहा
एक ग्रामीण ने  लिमाही बांध में उलट की मांग उठाई। इस पर किसानों ने कहा कि एक किसान की वजह से अन्य किसान प्रभावित होंगे और उनका नुकसान हो जाएगा। कलेक्टर ने एसडीएम तथा अधिकारियों को मौके पर जाकर मुआयना करने के निर्देश दिए।
एक ह फ्ते में आ जाएगा

फसल बीमा का क्लेम
एक किसान ने फसल बीमा का क्लेम अब तक नहीं मिलने की शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने कृषि अधिकारी से पूछा। कृषि अधिकारी ने बताया कि 1 सप्ताह के भीतर किसान का बीमा का क्लेम मिल जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news