राजनांदगांव

आज शाम पेयजल आपूर्ति बाधित
29-Sep-2022 4:01 PM
आज शाम पेयजल आपूर्ति बाधित

राजनांदगांव, 29 सितंबर। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि राजनांदगांव क्षेत्रांतर्गत शंकरपुर स्थित उच्च स्तरीय जलागार को साफ  कराया जाना है। सफाई करने के कारण शंकरपुर स्थित उच्च स्तरीय जलागार नहीं भर पाएगा। जिससे शंकरपुर (क्षमता 10 लाख लीटर) टंकी से 29 सितंबर को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके कारण शंकरपुर, शांतिनगर, चिखली, पुराना ढाबा, रामनगर, शिक्षकनगर क्षेत्र में 29 सितंबर की शाम पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। कल 30 सितंबर सुबह से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते सहयोग करने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news