बालोद

मां-बहन को पीट रहा था पिता
29-Sep-2022 4:49 PM
मां-बहन को पीट रहा था पिता

शिकायत लेकर थाने पहुंचे युवक को पुलिस ने पीटा, फंसाने की धमकी-आरोप

कलेक्टर-एसपी से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद,  29 सितंबर।
बालोद जिले के गुरुर थाना अंतर्गत एक युवक ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीडि़त परिवार ने आरोप लगाते कहा कि हम तो पुलिस को रक्षक समझते हैं, परंतु उन्होंने हमारे बेटे को पीटा और हमारी समस्याओं का मजाक उड़ाया।

पीडि़त युवक अपने परिवार के साथ आज बालोद पहुंचा और पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपा और सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
आरोप है कि गुरुर नगर के एक युवक चेतन लाल लावत्रे शिकायत लेकर थाने पहुंचा कि घर में उसके पिता उसकी मां रीना लावत्रे को और उसकी बहन शालिनी लावत्रे को पीट रहे हैं और उसने उस पर भी हमला किया है।  युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम थाने पहुंचे तो पुलिस ने हमारी समस्या तो सुनी नहीं ऊपर से मुझे डराने धमकाने कर वापस भेजने लगे।

जब मैंने कहा कि आपको मेरी समस्या सुने नहीं पड़ेगी तो उन्होंने गांजा के पैकेट निकाले शराब पिलाने की कोशिश की और झूठे आरोप में फंसाने की धमकी भी दी और शराब के नशे में पुलिस कर्मियों ने पीटा और विधायक के पास शिकायत की तो नेतागिरी की बात कहकर पुलिस ने धमकाया।  पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने मामले में शिकायत प्राप्त होने की बात कही है और जांच करने की बात कही है।

नशे में थे सभी पुलिसकर्मी
युवक ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को दिए लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि सभी पुलिसकर्मी नशे में थे और उसके बाद पेट्रोलिंग टीम पहुंची, इस तरह सभी ने मिलकर उसकी खूब पिटाई की है। पूरा मामला प्राथमिकी दर्ज न करने से शुरू हुआ था।

गलत धाराओं में फंसाने की धमकी
युवक को गलत धाराओं में फंसाने की धमकी पुलिस द्वारा दिए जाने की बात सामने आ रही है। युवक ने इस संदर्भ में भी शिकायत पत्र सौंपा है। युवक ने कहा कि वह पढऩे लिखने वाला लडक़ा है और यदि उन्हें गलत धाराओं में फंसाया जाता है तो उसे भविष्य में नौकरी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

जबरदस्ती मुंह में डाल रहे थे शराब
युवक ने बताया कि पुलिसकर्मी जबरदस्ती उसके मुंह में शराब डाल रहे थे और गांजे का पैकेट भी निकाल चुके थे और हाथ में चाकू पकड़ा रहे थे।
पीडि़त परिवार का कहना है कि वह डर में जीवन यापन कर रहे हैं और कलेक्टर-एसपी से शिकायत भी किए हैं संबंधित अधिकारियों के पास जाने से पीडि़त परिवार का कहना है कि पुलिस अधीक्षक से उम्मीद है कि वह इस मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे।

पुलिस ने मारकर बोला किसी को मत बताना
पीडि़त युवक की मां ने कहा कि एक तरफ पुलिस वालों ने मेरे बेटे को खूब पीटा, उसके बाद कहा कि बेटा तू वीडियो बना लूंगा बोल रहा था, इसलिए तेरे को हम ने मारा है, यह बात तो किसी को मत बताना ऐसा करके डांट दबाव डाल रहे थे। उसका बेटा घबराया हुआ था और बता नहीं पा रहा था।

विधायक के पास गए तब पुलिस कर्मियों की धमकी, फिर माफी
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब पीडि़त परिवार विधायक के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो पुलिस के द्वारा पीडि़त पक्ष को यह भी कहा गया कि बहुत नेतागिरी करते हो विधायक के पास शिकायत लेकर क्यों गए और तो और यह बात भी सामने आ रही है कि विधायक कार्यालय के समीप पुलिसकर्मियों ने इन पीडि़त परिवार से माफी भी मांगी है।

पुलिस ने कही जांच की बात
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने पूरे मामले पर कहा कि युवक अपने पिता के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा था, जहां पर युवक को भी समझाइश दी गई। उसके पिता को भी समझाइश दी गई है और युवक ने दुव्र्यवहार संबंधित शिकायत पुलिस अधीक्षक के पास की है। हमें शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news