सरगुजा

दुकानदार एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को संचालित करने गुमास्ता पंजीयन अनिवार्य
29-Sep-2022 5:12 PM
दुकानदार एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को संचालित करने गुमास्ता पंजीयन अनिवार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 

कुसमी, 29 सितंबर। नगर पंचायत कुसमी क्षेत्र अंतर्गत समस्त व्यापारी व्यवसायियों एवं दुकान संचालकों से मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू ने अपील की है कि दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 एवं दुकान स्थापना नियम 1959 के तहत प्रत्येक दुकानदार एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को संचालित करने के लिए नगर पंचायत के राजस्व शाखा से संपर्क कर गुमास्ता पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। दुकानदार व व्यवसाय करने वाले निर्धारित प्रपत्र में नगर पंचायत में अपना आवेदन प्रस्तुत कर पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। दुकानदार व व्यवसाई जिन्होंने 25 जून 2014 के पूर्व पंजीयन प्राप्त कर लिया है।छत्तीसगढ़ शासन के अधिसूचना दिनांक 25 जून 2019 नियमों के संशोधन के पश्चात अनिवार्य रूप से पंजीयन प्राप्त करेंगे। गुमास्ता लाइसेंस के अभाव में दुकान संचालन की अनुमति नहीं होगी तथा सुसंगत श्रम कानूनों के तहत कार्रवाई प्रस्तावित किया जाएगा, जिसकी समस्त जवाबदेही दुकान संचालकों की होगी। 

नगर पंचायत द्वारा मुनादी कराकर व्यवसायियों एवं दुकानदारों को सूचना दी जा रही है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news