रायपुर

जोन 5 के महादेवा तालाब होगा कब्जामुक्त, कबाड़ी हटेंगे सडक़ से, दीपावली से पहले होगी सफाई
29-Sep-2022 6:08 PM
जोन 5 के महादेवा तालाब होगा कब्जामुक्त, कबाड़ी हटेंगे सडक़ से, दीपावली से पहले होगी सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 सितंबर।  महापौर एजाज ढेबर ने जोन 5 से सम्बंधित कार्यो की समीक्षा की।  बैठक में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष एवं निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, एमआईसी सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल, पार्षद श्री मृत्युंजय दुबे, उत्तम साहू, पार्षद प्रतिनिधि आशु  चंद्रवंशी समेत सभी अधिकारी मौजूद थे। महापौर एजाज ढेबर ने महादेवा तालाब में कब्जा होने की जानकारी मिलने पर जोन कमिश्नर को सम्बंधित क्षेत्र के पटवारी को बुलवाकर सीमांकन करवाकर प्राथमिकता से कब्जा हटवाने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये. कबाडिय़ों द्वारा सडक़ पर कब्जा करने की जानकारी मिलने पर महापौर ने जोन कमिश्नर को सडक़ पर कब्जा जमाकर बैठे सम्बंधित कबाडिय़ों को नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये. महापौर ने जोन अधिकारियों को जोन के सभी 7 वार्डों में सतत मॉनिटरिंग करते हुए सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट के प्रबंधन को प्रशासनिक तौर पर जनहित की दृष्टि से पुख्ता बनाने के निर्देश दिये हैँ. महापौर ने अनुबंधित कंपनी ईईएसएल के बैठक में उपस्थित सम्बंधित अभियन्ता को दीपावली के पूर्व अतिरिक्त गैंग लगाकर एवं रविवार को भी सुधार कार्य करवाकर शत - प्रतिशत संख्या में स्ट्रीट लाईट जलाया जाना हर हाल में जनहित में सर्वोच्च प्राथमिकता बनाकर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैँ एवं कंपनी के कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करने कार्यपालन अभियन्ता ( विद्युत ) को निर्देशित किया है। महापौर ने अमृत मिशन से सम्बंधित सभी कार्यों को गुणवत्तायुक्त तरीके से प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करवाने के सम्बंधित कार्यपालन अभियन्ता को निर्देश दिये है।

महापौर ने जोन कमिश्नर को जोन कार्यालय के माध्यम से यथासंभव तरीके से वार्डों की जनसमस्याओं का जनहित में त्वरित निदान की पुख्ता प्रशासनिक व्यवस्था कायम करवाने निर्देशित किया है. महापौर श्री एजाज ढेबर ने जोन के सफाई गैंग से वार्डों के बड़े नालों की सफाई करवाने की व्यवस्था कायम करने एवं जोन के मुख्य मार्गो में काऊकैचर वाहन भेजकर आवारा मवेशियों की धरपकड़ करके उन्हें गौठानों में प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत निरंतरता से भेजा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।  महापौर एजाज ढेबर ने सभी उपस्थित पार्षदगणों को क्रमवार सुझाव लेकर उनके वार्डों के विकास एवं अन्य कार्यों की व्यवस्थित जानकारी बैठक में ही सम्बंधित जोन अधिकारियों से दिलवाकर उनकी शंकाओं का यथासंभव त्वरित शमन किया एवं जोन कमिश्नर को जोन के माध्यम से वार्ड में हो रहे एवं होने वाले विकास कार्यों की प्रशासनिक तौर पर जानकारी तत्काल दिये जाने की पुख्ता व्यवस्था कायम करने के निर्देश दिये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news