बेमेतरा

ज्ञान के संग्रह के लिए पुस्तक पढऩा जरूरी-अरविंद
29-Sep-2022 7:19 PM
ज्ञान के संग्रह के लिए पुस्तक पढऩा जरूरी-अरविंद

बेमेतरा, 29 सितंबर। विद्यार्थियों में पुस्तकों के प्रति रुचि जगाने पुस्तक यात्रा डा. सीवी रमन यूनिवर्सिटी कोटा बिलासपुर द्वारा 22 सितंबर से निकाली गई है। इस कड़ी मे यह यात्रा रायपुर, राजिम, बालोद, राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, सुपेला, धमधा से होते हुए 27 सितंबर बेमेतरा पहुंची। जहां यात्रा की अगवानी आईसेक्ट के विद्यार्थियों शाला के प्राचार्य, माध्यमिक विभाग के प्रधान अध्यापक, शिक्षक, शिक्षिकाओं  और वनमाली सृजन पीठ के साहित्यकारों ने किया। रैली घड़ी चौक, प्रताप चौक, पियर्स चौक, बस स्टैंड से होते हुए नगर पालिका व्यवसायिक काम्प्लेक्स के पीछे स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय पहुंची। पुस्तक यात्रा रैली के पश्चात स्कूल के सभा भवन में कार्यक्रम की अगली कड़ी में वनमाली सृजन पीठ जिला इकाई बेमेतरा की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा शामिल हुए। इस सम्पूर्ण आयोजन में आईसेक्ट के प्रभारी टोपेन्द्र वर्मा एवं वनमाली सृजन पीठ के अध्यक्ष दिनेश गौतम ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया ।

सम्मान समारोह कार्यक्रम में के प्र्रारंभ में  यात्रा के संयोजक अब्दुल मसीद यात्रा की विस्तृत जानकारी दी।

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ज्ञान का संग्रह करना है, ज्ञान की गहराई तक पहुंचना है, तो हमें पुस्तक पढऩा होगा। इस पुस्तक यात्रा से हमे प्रेरणा मिलती है। इस यात्रा को हमे तब तक जारी रखना है जब तक लोगो में पढऩे की भावना में पैदा न हो जाए। बेमेतरा के विभिन्न स्कूल में विभिन्न विधाओ पर प्रतियोगिता आयोजित  की गई थी। प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथि के हाथों पुरस्कार का वितरण किया गया। साथ ही स्कूल के पुस्तकालय को 22 पुस्तकें भेंट की गई। दिनेश गौतम ने अपनी 11 पुस्तकें विश्वविद्यालय को भेंट की। वही लगभग 100 छात्राओ को कहानी पुस्तक निशुल्क भेंट किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news