बेमेतरा

ऑनलाइन ठगी : अपराध दर्ज कराने डेढ़ माह से चक्कर
29-Sep-2022 7:20 PM
ऑनलाइन ठगी : अपराध दर्ज कराने डेढ़ माह से चक्कर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 29 सितंबर। नवागढ़ थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जहां शातिर ठग ने क्रेेडिट कार्ड से दो लाख 93 हजार रुपए के आहरण कर लिए है। पीडि़त विद्यानंद जायसवाल निवासी वार्ड क्रमांक 10 दर्री पारा नवागढ़ अपराध दर्ज कराने नवागढ़ थाना से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगा रहा है।

थाना प्रभारी नवागढ़ अजय सिन्हा ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर साइबर सेल से रिपोर्ट मांगी गई है, यह मामला ऑनलाइन ठगी का है। साइबर सेल से रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नवागढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने पर पीडि़त ने 5 सितंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत कर प्रकरण में अपराध दर्ज करने के साथ ठग के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई करने व आहरण की गई राशि वापस दिलाए जाने का आग्रह किया। पीडि़त ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से भी शिकायत कर स्थानीय पुलिस प्रशासन को प्रकरण में उचित कार्रवाई करने के निर्देश देने का आग्रह किया है। गृह मंत्री व पुलिस अधीक्षक से शिकायत के 10 दिनों बाद पीडि़त को साइबर सेल की ओर से नोटिस जारी कर प्रकरण में बयान दर्ज करने बुलाया गया।

बैंक कार्य का झांसा दे  मांगी जानकारी

पीडि़त विद्यानंद की शिकायत के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा नवागढ़ में उसका सेविंग खाता है। जिसके आधार पर बैंक की ओर से क्रेडिट कार्ड जारी किया गया था, जिसमें लेनदेन किया जाता रहा है। 14 अगस्त को 7439204372 मोबाइल नंबर धारक व्यक्ति द्वारा आवेदक की मोबाइल पर काल कर डेट ऑफ बर्थ के बारे में जानकारी मांगा। शातिर ठग ने आवेदक को बैंक कार्य का हवाला जन्मदिन की जानकारी मांगी।

चार बार में निकाले 2.93 लाख

पीडि़त ने बताया कि जन्मदिन की तारीख बताने पर मोबाइल नंबर को खाते से बदलकर मेरे नाम पर जारी क्रेडिट कार्ड से 15 अगस्त को बारी-बारी चार बार 2 लाख 93 हजार रुपए आहरण कर लिया। इस सम्बंध में नवागढ़ बैंक शाखा में शिकायत कर जानकारी मांगी गई। जहां पेटीएम रेंटल नोयडा बताया गया है। बैंक से मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से आवेदक के बैंक खाते से 15 अगस्त को 4062 रुपए, 96 हजार 472 रुपए तीन बार कुल 2 लाख 93 हजार 479 रुपए आहरण किया गया है।

40 दिनों में करनी होती है, आहरण की गई राशि की अदायगी

आवेदक ने बताया कि नियमानुसार क्रेडिट कार्ड से निकाली राशि की 40 दिनों में अदायगी करनी होती है।

क्रेडिट कार्ड से अज्ञात व्यक्ति द्वारा राशि आहरण कर लिया गया है। आहरण की गई राशि के अदायगी की स्थिति में नहीं है। इसकी विधिवत जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने के साथ राशि वापसी कराए जाने का आग्रह किया है, ताकि बैंक की राशि लौटाई जा सके।

क्या है क्रेडिट कार्ड, ऐसे समझे

क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा जारी किया गया फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट है , जिसकी प्रीसेट क्रेडिट लिमिट है ,जिससे कैशलेस ट्रांजैक्शन करने में मदद मिलती है। कार्ड जारीकर्ता क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री और आय के आधार पर क्रेडिट लिमिट निर्धारित करता है। क्रेडिट कार्ड बिल प्राप्त होने बाद बिना किसी ब्याज के समय सीमा में आहरण की गई राशि का भुगतान कर सकते हैं। समय सीमा के बाद बैलेंस पर ब्याज लगाया जाता है।

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में यह है मुख्य अंतर

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच मुख्य अंतर यह है कि जब आप डेबिट कार्ड स्वाइप करते हैं तो पैसे कार्ड धारक के बैंक अकाउंट से काट लिए जाते हैं।  क्रेडिट कार्ड के मामले में क्रेडिट लिमिट से लिए जाते है। सभी उत्पादों और सेवाओं के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड को स्वाइप कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने और इसका उपयोग शुरू करने के बाद यह सुनिश्चित करें कि उधार ली गई या उपयोग की गई राशि का भुगतान निर्धारित समय के भीतर किया जाए। ताकि दंड स्वरूप से बचे रहे। क्रेडिट कार्ड का विवरण जारी कर्ता के साथ सुरक्षित रूप से स्टोर रहता है।धोखाधड़ी से बचने के लिए क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी के साथ शेयर न करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news