रायगढ़

भाजपा नेता से मारपीट, 4 गिरफ्तार
29-Sep-2022 7:21 PM
भाजपा नेता से मारपीट, 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़,  29 सितंबर। भाजपा नेता के साथ मारपीट मामले में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक  रिमांड पर भेजा गया है।

22 सितम्बर को भाजपा नेता मनोज अग्रवाल (24 वर्ष)और शाश्वत पंडा के साथ बोईरदादर अमित मेडिकल स्टोर्स के पास मारपीट मामले में मनोज अग्रवाल द्वारा थाना चक्रधरनगर में दिये गये लिखित आवेदन पर आरोपियों के विरूद्ध मारपीट, बलवा की धाराओं पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आहत मनोज अग्रवाल और शाश्वत पंडा को आई चोटों के आधार पर डॉक्टरी मुलाहिजा इत्यादि कराने पश्चात मनोज अग्रवाल को ईलाज के लिए हास्पिटल में भर्ती कराया गया।

घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज एवं स्थानीय मुखबिरतंत्र के माध्यम से फुटेज में दिख रहे युवकों का पहचान कराया गया जिसमें सफेद शर्ट पहने एक युवक की पहचान ओम मिश्रा निवासी विजयपुर चक्रधरनगर के रूप में हुआ।

इसी कड़ी में कल आरोपी ओम मिश्रा को मेडिकल कॉलेज रोड़ पर देखे जाने की मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ाया गया जिसके साथ आरोपी फहाद अली भी था, दोनों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। ओम मिश्रा और फहाद अली बताये कि  21 सितंबर को मनोज अग्रवाल, परमवीर सिंह एवं अन्य द्वारा इनके साथ मारपीट किया गया था।

 इसी विवाद मारपीट को लेकर फाहद अली, ओम मिश्रा, पोरस सोनी, मनीष चैहान चारो मनोज अग्रवाल को टार्गेट कर मारपीट किया गया। आरोपियों से मिली जानकारी पर प्रकरण के दो अन्य आरोपी पोरस सोनी और मनीष चैहान को अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर हिरासत में लिया गया।

चारों आरोपी फाहद अली (24) चांदमारी थाना कोतवाली रायगढ़ , मनीष चौहान (26) बड़े रामपुर थाना कोतवाली रायगढ़ , पोरस सोनी (26) चांदमारी थाना कोतवाली रायगढ़ , ओम मिश्रा (22) विजयपुर थाना चक्रधरनगर रायगढ़ को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। भाजपा पदाधिकारी मनोज अग्रवाल के साथ पिछले दिनों हुई मारपीट के मामले में एक तरफ जहां चक्रधर नगर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं इस गिरफ्तारी के बाद एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आरिफ हुसैन ने एक बयान जारी करते हुए गिरफ्तार आरोपियों के एनएसयूआई कार्यकर्ता नहीं होने की बात कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news